India v England T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है. भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 क्रिकेट में (India vs England Head to Head in T20) कुल 24 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 13 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, इंग्लैंड 11 मैच जीतने में सफल रहा है. वहीं, ईडन गॉर्डन में भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक केवल एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. साल 2011 में भारतीय टीम ने कोलकाता के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में मुकाबला खेला था.
भारत vs इंग्लैंड (टी-20 सीरीज शेड्यूल, India vs England T20I series full schedule)
पहला टी20 मैच : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता, शाम 7:00 PM IST
दूसरा टी20 मैच : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 7:00 PM IST
तीसरा टी20 मैच : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट, 7:00 PM IST
चौथा टी20 मैच : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, 7:00 PM IST
पांचवां टी20 मैच : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 7:00 PM IST
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
कब और कितने बने से खेला जाएगा मैच (India vs England T20I series Match Timing in India)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच, शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:30 में होगा और मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट (India vs England T20I series live streaming and telecast details)
टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
ऑन लाइन स्ट्रीमिंग कहां होगा (Live streaming and telecast details)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं