विज्ञापन

अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, दौरे के लिए टीम का ऐलान, ऐसा है पूरा शेड्यूल

India Under-19 Squad For Australia Tour: बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत अंडर-19 दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, दौरे के लिए टीम का ऐलान, ऐसा है पूरा शेड्यूल
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में मिली जगह
  • BCCI की जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय अंडर-19 टीम का चयन किया है
  • टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे के पास होगी, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे में भी टीम का नेतृत्व किया था.
  • भारत अंडर-19 टीम 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक तीन वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India Under-19 Squad For Australia Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत अंडर-19 दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम की कमान आयुष म्हात्रे के पास रहेगी. जिनकी अगुवाई में टीम ने भी इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा किया था. भारत की अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 21 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच तीन 50 ओवर के मैचों और दो बहु-दिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा और करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटे हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा,"जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है. भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहु दिवसीय मैच खेलेगी."

भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है जहां उसने युवा एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम को 3-2 से हराया जबकि दो युवा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. भारत के शीर्ष क्रम ने मेहमान टीम को वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत टीम ने वॉर्सेस्टर में चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और सीरीज में विजयी बढ़त बनाई. जूनियर चयन समिति ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना है.

ऐसा है शेड्यूल

  • वनडे सीरीज: 21, 24 और 26 सितंबर।
  • चार दिवसीय मैच: 30 सितंबर से तीन अक्टूबर और सात से 10 अक्टूबर.

भारत अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कैसा रहेगा मौसम, जानिए पिच के मिज़ाज से लेकर ओवल में भारत के रिकॉर्ड तक, पढ़ें तमाम बातें

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com