विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

भारत का ज़िंबाब्वे दौरा टलने के आसार, टीवी राइट्स को लेकर उलझा मामला

भारत का ज़िंबाब्वे दौरा टलने के आसार, टीवी राइट्स को लेकर उलझा मामला
नई दिल्ली: भारत के बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया की 10 जुलाई से होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ पर ख़तरे के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि ज़िंबाब्वे क्रिकेट ने प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए सीरीज़ के होने को लेकर भरोसा जताया है।

10 जुलाई से होनेवाले भारत के ज़िंबाब्वे दौरे पर दोनों टीमों को तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने हैं। दरअसल बीसीसीआई और टेन स्पोर्ट्स के बीच मसला अगर नहीं सुलझता है, तो सीरीज़ का होना खटाई में पड़ सकता है।

ज़िंबाब्वे क्रिकेट मसले को सुलझाने के लिए बीसीसीआई और टेन स्पोर्ट्स से लगातार बातचीत कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि ये मसले दौरा शुरू होने से पहले सुलझ जाएंगे। लेकिन अगर मसला नहीं सुलझ पाता है तो ये दौरा अगले साल के लिए भी टल सकता है।
     
इसी महीने 22 से 26 जून के बीच बारबेडॉस के ब्रिजटाउन में होने वाली आईसीसी के बैठक के दौरान बीसीसीआई, ज़िम्बाब्वे और टेन स्पोर्ट्स के अधिकारी इस मसले का हल निकालने की कोशिश करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, भारत बनाम जिंबाब्वे, ज़िंबाब्वे क्रिकेट, बीसीसीआई, जिंबाब्वे दौरा, Cricket, India Vs Zimbabwe, Zimbabwe Cricket, BCCI, Zimbabwe Tour