विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2014

वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे शृंखलाएं खेलेगा भारत

वाशिंगटन:

गत वर्ल्डकप विजेता भारत अगले साल वनडे विश्वकप से पहले 4 दिसंबर से 1 फरवरी तक यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला और वनडे त्रिकोणीय शृंखला में भाग लेने पर सहमत हुआ है। इस त्रिकोणीय शृंखला में तीसरी टीम इंग्लैंड की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप से पहले आयोजित इन शृंखलाओं के कार्यक्रम की घोषणा की है। अगले वर्ल्डकप की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। शृंखला के अन्य मैच एडिलेड (12 से 16 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (3 से 7 जनवरी) में आयोजित होंगे।

कुछ दिन के विराम के बाद, 16 जनवरी से त्रिकोणीय शृंखला शुरू होगी, जिसका फाइनल मुकाबला पर्थ में 1 फरवरी को खेला जाएगा। विश्वकप 14 फरवरी से खेला जाना है जो 29 मार्च तक चलेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, अगले 12 महीने हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इसमें पिछले सत्र के मुकाबले कुछ नई चीजें हैं, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को फायदा होगा। इससे पहले हमारे पास कभी ऑस्ट्रेलिया के आसपास इतनी उच्चगुणवत्तापूर्ण क्रिकेट नहीं थी, फिर चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या घरेलू, महिलाओं हों या पुरुष, लाल गेंद का खेल हो या सफेद गेंद का। उन्होंने कहा, आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 के बडे हिस्से के कारण 2014-15 का कार्यक्रम पिछले सत्र की तुलना में काफी अलग लगता है। हम 23 वर्ष में पहली बार इस वर्ल्डकप की न्यूजीलैंड के साथ सहमेजबानी कर रहे हैं।

टेस्ट और त्रिकोणीय शृंखलाओं का कार्यक्रम इस प्रकार है : 4 से 8 दिसंबर : पहला टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिसबेन 12 से 16 दिसंबर) दूसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडीलेड 26 से 30 दिसंबर) तीसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न 3 से 07 जनवरी) चौथा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी वनडे त्रिकोणीय शृंखला) 16 जनवरी (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत) मेलबर्न 18 जनवरी (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) सिडनी 20 जनवरी (इंग्लैंड बनाम भारत) ब्रिसबेन 23 जनवरी (आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) होबार्ट 26 जनवरी ( ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत) सिडनी 30 जनवरी (इंग्लैंड बनाम भारत) पर्थ 1 फरवरी (फाइनल)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्डकप, भारत, ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा भारत, भारतीय क्रिकेट टीम, World Cup, India, India Vs Australia, Indian Cricket Team