IND vs NZ 1st ODI: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में बतौर टीम कुछ चीजें उनके अनुरूप नहीं रहीं और उन्हें ‘आत्मनिरीक्षण' करके सीरीज के बचे हुए दो मैचों में मजबूत वापसी की जरूरत है. टॉम लैथम (Tom Latham) के नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन (Kane Wliiamson) के नाबाद 94 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में 17 गेंद रहते भारत का 307 रन का लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की.
अय्यर ने 76 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी, उन्होंने कहा कि भारत (Team India) द्वारा बनाया गया सात विकेट पर 306 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन लाथम और विलियमसन के बीच चौथे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली.
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अय्यर ने कहा, “हम जिस स्थिति में थे और जहां से हम 307 रन तक पहुंचे थे, उसे देखते हुए यह शानदार स्कोर था. निश्चित रूप से कुछ चीजें आज हमारे अनुसार नहीं रहीं लेकिन यह सीखने की प्रक्रिया है, हम आत्ममंथन कर सकते हैं और अगले मैच में नई रणनीति से वापसी कर सकते हैं.”
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि भारत इस हार से निराश होकर नहीं बैठ सकता और टीम सकारात्मक रवैये से अगले दो मैचों (India vs New Zealand) में खेलने उतरेगी.
उन्होंने कहा, “भारत से आकर सीधे यहां खेलना आसान नहीं है. हर जगह पर विकेट बदलता रहता है और आपको इसी चुनौती का सामना करना होता है. आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा, बस परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा.”
अय्यर ने लाथम और विलियमसन की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, “दोनों ने शानदार पारियां खेलीं. वे जानते थे कि किस विशेष समय पर किस गेंदबाज को निशाना बनाना है. मेरा मानना है कि उनकी भागीदारी ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया और हमारे लिए विकेट झटकने के लिए वही महत्वपूर्ण चरण था.”
उन्होंने कहा, “अगर हमने एक विकेट ले लिया होता तो हम हावी हो सकते थे और हालत पूरी तरह से बदले हुए हो सकते थे. लेकिन उन्होंने लूज गेंदों को चौकों और छक्कों में तब्दील कर दिया. वे काफी निर्भीक होकर खेल रहे थे जिससे उन्हें मदद मिली.”
* IND vs NZ 1st ODI: शिखर धवन ने बताया हार का कारण, Tom Latham के खिलाफ यहां हुई बड़ी गलती
* FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर चौंकाया, एक्स्ट्रा टाइम में दागे दोनों गोल
FIFA WC 2022: Brazil ने Serbia को 2-0 से दी मात, तस्वीरों में देखें फैन्स का रिएक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं