
एशिया कप के लिए जैसे-जैसे समय आगे गुजर रहा है, तो मीडिया सहित एशिया के तमाम फैंस का ध्यान एशिया कप (Asia Cup 2022) पर जा टिका है. यह आप इससे समझ सकते हैं कि पाकिस्तान के हॉलैंड दौरे के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के ज्यादातर सवाल भारत के खिलाफ अगस्त 28 को खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़े हुए थे. एशिया कप इस मैच से एक दिन पहले 27 को शुरू होगा, लेकिन दुनिया की चर्चा "सबसे बड़े मुकाबले" पर आ टिकी हैं. ध्यान दिला दें कि भारत एशिया कप का गत विजेता है. उसने साल 2016 में टी20 और 2018 में वनडे का संस्करण अपनी झोली में डाला था.
लेकिन सबसे रोचक बात इस संस्करण की यह हो चली है कि इसी महीने शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत-पाकिस्तान तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं. और इसी को लेकर बाबर पर यह सवाल दागा गया कि क्या पाकिस्तानी टीम भारत को 3-0 से हरा सकती है. इस सवाल पर बाबर ने कहा कि देखें दबाव कुछ नहीं है. कोशिश यही होती है कि मैच को मैच की तरह खेलें.
हसन अली के सवाल पर पाक कप्तान ने कहा कि हसन अली टीम मैन है और वह आगे मजबूती से वापसी करेंगे.बाबर ने कहा कि हम एशिया कप में ठीक उसी एप्रोच के साथ उतरेंगे, जैसा बाकी मैचों में उतरते हैं. यह सही है कि अतिरिक्त दबाव होगा, लेकिन पिछले विश्व कप में हमने इसका असर अपने पर नहीं पड़ने दिया. हम अपने खेल और अपनी क्षमताओं पर ध्यान लगाएंगे. इस बार भी हमारा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर होगा. अगर हमने ऐसा किया, तो परिणाम भी हमारे पक्ष में होगा.
यह है तीन बार भिड़ने का फॉर्मूला
एशिया कप की सभी छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. फोरमैट कुछ ऐसा है कि दोनों ही ग्रुपों से दो शीर्ष टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी.यहां चारों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेंगी. और यहां से दो टॉप टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जबकि क्वालीफायर टीम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. आसार ऐसे हैं कि भारत और पाकिस्तान शीर्ष चार में जगह बना लेंगे और फिर सुपर-4 में खेलेंगे. और यहां से ये दोनों देश अगर फाइनल में खेलेंगे, तो यह टूर्नामेंट में इनके बीच तीसरा मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें:
* “भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं