विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का रोमांच चरम पर, होटल-रेस्तरां क्रिकेट फैन्‍स को दे रहे 'बड़ी छूट'

पुणे में आयरिश विलेज, टॉस एंड फॉर सीजन्स आदि अलग-अलग तरह की पेशकश कर रहे हैं.

भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का रोमांच चरम पर, होटल-रेस्तरां क्रिकेट फैन्‍स को दे रहे 'बड़ी छूट'
क्रिकेट फैन्‍स की फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को लंदन में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बार और रेस्तरां भी क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरह की पेशकश कर रहे हैं.

इस मैच के लिए विशाल स्‍क्रीन, छूट के लिए कुछ विशेष घंटे और अगर आप नतीजे की भविष्यवाणी कर दो या फिर भारतीय टीम की जर्सी में पहुंचो तो मुफ्त ड्रिंक की भी पेशकश की जा रही है.

पुणे में आयरिश विलेज, टॉस एंड फॉर सीजन्स आदि अलग-अलग तरह की पेशकश कर रहे हैं.

अन्य शहरों के रेस्तरां और बार भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित 'पियाली-द करी बिस्त्रो' डिस्काउंट कोड 'ब्लीडब्लू' में कई ऑफर दे रहा है. भारत जब भी विकेट लेगा तो रेस्तरां पांच प्रतिशत की छूट देगा जो अधिकतम 20 प्रतिशत तक होगा.

यहां लीला एम्बियंस कनवेन्शन होटल ने क्रिकेटरों के नाम पर विशेष अनलिमिटेड पैकेज निकाला है. इसमें 'कोहलीज इलेवन' में अनलिमिटेड इम्पोर्टिड ड्रिंक्स और अनलिमिटेड स्नैक्स 3,000 रुपये में मिलेंगे.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: