IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India ODI Squad) का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 23 मार्च को पहला वनडे मैच खेला जाएगा तो वहीं 26 मार्च को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी वनडे मैच 28 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2021 से पहले आखिरी सीरीज होगी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीतने का कमाल कर दिखाया था. भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेल रही है.
भारतीय वनडे टीम में प्रसिध कृष्णा को शामिल किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन अपनी जगह वनडे टीम में नहीं बना पाए हैं. सूर्यकुमार यादव को वनडे में भी शामिल किया गया है.
हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है. वनडे टीम में टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्द सिराज तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की भूमिका में नजर आएंगे. भारतीय वनडे टीम में शुबमन गिल को भी मौैका मिला है. बता दें कि पहले ये कयास लग रहे थे कि रोहित शर्मा को रेस्ट दिया जाएगा, लेकिन रोहित भी वनडे सीरीज खेलते हुए दिखेंगे.
IND vs ENG, 4th T20I: भारत 8 रन से जीता, सीरीज में मेजबान आए 2-2 की बराबरी पर
वहीं बात करें तो जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. बुमराह ने हाल ही में टीवी फ्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. बुमराह ने शादी के लिए ही अपना नाम वनडे और टी-20 सीरीज से वापस ले लिया था.
भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (c), रोहित, धवन, गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्द सिराज, प्रिसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर
TEAM - Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), Shikhar Dhawan, Shubman Gill, Shreyas, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant (wk), KL Rahul (wk), Y Chahal, Kuldeep Yadav, Krunal Pandya, W Sundar, T Natarajan, Bhuvneshwar Kumar, Md. Siraj, Prasidh Krishna, Shardul Thakur.
— BCCI (@BCCI) March 19, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं