भारत और साउथ अफ्रीका(IND vs SA) के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहे मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा. पूरे दिन क्रिकेट देखने को मिली. भारत (IND) को इस मैच को जीतने के लिए अब सिर्फ 6 विकेटों की दरकार है. अब साउथ अफ्रीका (South Africa) पांचवें और आखिरी दिन ये उम्मीद करेगी कि बारिश का दखल आए नहीं तो 211 रन बनाने इस पिच पर अभी तक बहुत मुश्किल नजर आ रहा है.
यह पढ़ें- Big Bash League में ऐसा कभी नहीं हुआ, मैदान पर काफी देर तक बजती रही तालियां, देखें VIDEO
भारतीय गेंदबाजों ने आज भी एकदम सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है. सुपरस्पोर्ट पार्क (super sport park) में कभी हासिल नहीं किए गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर के नाबाद 52 रन के साथ दिन का अंत 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम इससे पहले अपनी दूसरी पारी में 50.3 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
चौथे दिन एक बार फिर विराट, चेतेश्वर और अंजिक्य रहाणे की तिकड़ी भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाई. इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक के बल्ले से शतक का फैंस बड़ी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए बस इस बात की उम्मीद कर रही है कि आखिरी दिन बारिश का दखल बहुत ज्यादा ना हो. अभी भी इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. पिच पर अलग-अलग तरह के उछाल से बल्लेबाजों का काफी दिक्कत आ रही है.
यह पढ़ें- कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान
एल्गर (Dean Elgar) और वैन डेर डूसन (65 गेंदों में 11 रन) ने 40 रन जोड़े, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने 22 ओवरों से अधिक समय तक बल्लेबाजी की . दक्षिण अफ्रीका के पास 305 रन बनाने के लिए 140 ओवर से अधिक का समय था, लेकिन सुपरस्पोर्ट पार्क की इस पिच पर 2000-01 में इंग्लैंड द्वारा 251 सबसे ज्यादा का स्कोर चेज किया था. अब देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम बुमराह, शमी और सिराज के हमलों का सामना कर पाते हैं या नहीं.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं