विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

WIvsIND : विराट कोहली संग टीम इंडिया ने कुछ यूं मिटाई अपनी थकान, देखें PHOTOS

WIvsIND : विराट कोहली संग टीम इंडिया ने कुछ यूं मिटाई अपनी थकान, देखें PHOTOS
टीम इंडिया ने बीच वॉलीबाल का भरपूर आनंद लिया (सभी फोटो : BCCI)
भारत से लंबा सफर तय करके विंडीज पहुंची टीम इंडिया ने थकान मिटाने का अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने कैरिबियाई धरती पर पहुंचने के बाद एक योग सत्र में हिस्सा लिया, फिर सुनहरी धूप में बीच वॉलीबाल खेलने का आनंद लिया। गौरतलब है कि टीम इंडिया को शनिवार शाम 7.30 बजे से अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। नीचे वीडियो भी देखिए-

सेंट किट्स में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने योग किया और अलग-अलग आसनों से अपनी थकान मिटाई। बीसीसीआई ने इसकी एक फोटो अपने ट्विटर पेज पर शेयर की है-
 
एक माह से अधिक लंबे टूर (22 अगस्त तक) को देखते हुए टीम इंडिया फिटनेस के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है।
 
टीम इंडिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से खेलना है। (सभी फोटो : BCCI)


सेंट किट्स कैरिबियाई धरती पर मौजूद खूबसूरत देशों में से एक है। इसे 'शुगर सिटी' के नाम से भी जाना जाता है। इसके पश्चिम की ओर कैरिबियाई सागर है, तो पूर्व की ओर अटलांटिक महासागर है।

बीसीसीआई ने बीच वॉलीबाल की फोटो भी शेयर की-
 
सेंट किट्स की राजधानी बासेटेरे में पोर्ट भी है और यह वेस्टइंडीज के सबसे नए क्रिकेट मैदानों में से एक है। वैसे भी यहां जो भी आता है, वह बीच वॉलीबाल का आनंद उठाए बिना नहीं रहता। फिर टीम इंडिया कहां पीछे रहने वाली थी, उसने पूरे एक सत्र में इसका भरपूर आनंद लिया।

देखिए खास वीडियो-
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, विराट कोहली, अनिल कुंबले, अभ्यास मैच, टीम इंडिया योग सत्र, बीच वॉलीबाल, India Vs West Indies, Team India, Virat Kohli, Anil Kumble, Practice Match, Team India Yoga Session, Beach Volleyball
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com