विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2014

श्रीलंका को हराया, अब बारी मिशन ऑस्ट्रेलिया की

श्रीलंका को हराया, अब बारी मिशन ऑस्ट्रेलिया की
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने श्रीलंका को घरेलू जमीन पर व्हाइटवॉश किया। एक नहीं, भारत के पांच बल्लेबाजों ने शतक बनाया। पाटा विकेट पर स्पिनर्स ने भी अपना जलवा बिखेरा, लेकिन अब बारी मिशन ऑस्ट्रेलिया की है।

घरेलू जमीन की पाटा विकेट छोड़ अब तेज़ तरार पिचों पर खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करना है। घरेलू पिचों पर मिली जीत से हौसला जरूर बढ़ा है, लेकिन मैदान पिच और गेंद बदलते है, अब खेल पूरी तरह बदलने वाला है। अच्छी बात यह है कि इसका अहसास श्रीलंका सीरीज में भारत के कप्तान रहे विराट कोहली को भी है।

विराट का कहना है कि नए नियमों और पिच के बदलते ही विदेश में खेल बदल जाता है। ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका और न्यूजीलैंड में खेल पूरी तरह बदल जाता है। भारत में आसान है, लेकिन विदेश में चीजें इतनी आसान नहीं होती।

कोहली सच्चाई से दूर नहीं और हो भी कैसे, टेस्ट मैचों में इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक का अनुभव वह अब कर चुके हैं।

− साल 2010 से टीम इंडिया ने विदेशी पिचों पर 28 टेस्ट खेले, जिनमें से छह में जीत मिली और 15 में हार और सात मैच ड्रॉ रहे।

− पिछले चार सालों में भारत को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में सीरीज हार का सामना करना पड़ा।

− ऑस्ट्रेलिया में तो भारत ने अभी तक खेले 40 टेस्ट मैचों में सिर्फ पांच बार जीत हासिल की है।

इस सच्चाई से कोहली अच्छी तरह वाकिफ़ हैं। मगर इन आंकड़ों की सच्चाई से कोहली दबाव में नहीं हैं। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशर्न करने का उनके पास अलग ही फंडा है। कोहली का कहना है कि दबाव जितना ज्यादा लो उतना ज्यादा होता है। मैं दबाव नहीं लेता, बस अपने काम पर ध्यान लगाता हूं।

साफ है कि युवा कप्तान जोश में हैं और होश में भी। ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच में कोहली को ही कप्तानी करनी है। अच्छी बात यह है कि वह एक बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं और प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा था।

ऑस्ट्रेलिया में खेलकर चार टेस्ट मैचों में कोहली ने 37.50 की औसत से 300 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।

कोहली को ना विपरीत परिस्थितियों का सामना करना होगा, टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालना होगा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भड़काऊ फैन्स से भी सावधान रहने की जरूरत रहेगी

घर पर धमाल मचाने के बाद कोहली अगर कंगारुओें की जमीन पर भी टीम और खुद का प्रदर्शन बरकरार रख पाए तो धोनी की विरासत को वह वाकई में आगे ले जानी की काबिलियत साबित कर देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज, Virat Kohli, India Vs Australia, Series In Australia, Indian Cricket Team