विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

अंडर-19 : पाकिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

अंडर-19 : पाकिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में
नई दिल्ली: विश्वकप अंडर-19 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा है। भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 136 रनों पर समेट दिया।

वैसे, भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी और सात रन पर ही दो विकेट चले गए थे, लेकिन उसके बाद बाबा अपराजित और विजय जोल ने भारत के लिए अहम साझेदारी निभाते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया, मगर उसके बाद तीन रन के भीतर भारत के तीन खिलाड़ी आउट हो गए और मैच जिताने की जिम्मेदारी भारत के आखिरी विकेट पर आ गई।

भारत को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे और उसका एक ही विकेट बचा हुआ था। भारत की ओर से हरमीत सिंह और संदीप सिंह ने यह कारनामा कर दिखाया और भारत को रोमांचक जीत हासिल हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Under-19 World Cup, India Vs Pakistan, India Beats Pakistan, अंडर-19 विश्वकप, भारत बनाम पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com