यह ख़बर 20 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अंडर-19 : पाकिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

खास बातें

  • विश्वकप अंडर-19 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा है। भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को136 रनों पर समेट दिया।
नई दिल्ली:

विश्वकप अंडर-19 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा है। भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 136 रनों पर समेट दिया।

वैसे, भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी और सात रन पर ही दो विकेट चले गए थे, लेकिन उसके बाद बाबा अपराजित और विजय जोल ने भारत के लिए अहम साझेदारी निभाते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया, मगर उसके बाद तीन रन के भीतर भारत के तीन खिलाड़ी आउट हो गए और मैच जिताने की जिम्मेदारी भारत के आखिरी विकेट पर आ गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे और उसका एक ही विकेट बचा हुआ था। भारत की ओर से हरमीत सिंह और संदीप सिंह ने यह कारनामा कर दिखाया और भारत को रोमांचक जीत हासिल हो गई।