विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

जब दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए भारतीय खिलाड़ी को करनी पड़ी फील्डिंग

जब दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए भारतीय खिलाड़ी को करनी पड़ी फील्डिंग
आईपीएल में खेलते मनदीप सिंह की फाइल फोटो
चेन्नई: त्रिकोणीय सीरीज खेलने भारत आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के छह खिलाड़ी चेन्नई की गर्मी और पेट की तकलीफ की वजह से बीमार हो गए हैं। इस कारण भारत 'ए' के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका को खेल के लिए 11 खिलाड़ी भी पूरे नहीं पड़ रहे थे और ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी को ही दक्षिण अफ्रीका 'ए' के लिए फील्डिंग करनी पड़ी।

दरअसल भारत ए के खिलाफ मैच में आज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिस वजह से उनकी जगह भारत ए के 12वें खिलाड़ी मनदीप सिंह  को फील्डिंग के लिए मैदान में उतरना पड़ा।

इसके साथ ही बीमार खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की गुजारिश पर भारत ए कल यहां आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ए की जगह खेलेगा।

सूत्रों से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका 'ए' के टीम प्रबंधन ने भारत के कोच राहुल द्रविड़ से कार्यक्रम में बदलाव के लिए आग्रह किया था, क्योंकि उसके छह खिलाड़ी कल आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने के लिए फिट नहीं हैं। द्रविड़ ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और अब भारत ए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार के बजाय कल खेलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंडिया ए, मनदीप सिंह, Mandeep Singh, Cricket, India A, दक्षिण अफ्रीका