विज्ञापन

Who is Vaishnavi Sharma: वैष्णवी शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज, U-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी

Vaishnavi Sharma Script History: वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया की पारी के 14वें ओवर में नूर ऐन बिंती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिती नाज़वाह को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. वैष्णवी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

Who is Vaishnavi Sharma: वैष्णवी शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज, U-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी
Vaishnavi Sharma: वैष्णवी शर्मा ने U-19 वर्ल्ड कप में इतिहास रचा दिया

Who is Vaishnavi Sharma: भारत की बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने मंगलवार को अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. कुआलालंपुर के बायुइमास ओवल में ग्रुप ए के मैच में मलेशिया के खिलाफ वैष्णवी शर्मा ने 4 ओवर में 5 रन देते हुए 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. वैष्णवी शर्मा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने मलेशिया को 31 रनों पर ढेर किया और 2.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

वैष्णवी शर्मा ने रच दिया इतिहास

वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया की पारी के 14वें ओवर में नूर ऐन बिंती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिती नाज़वाह को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही वो अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की मैडिसन लैंड्समैन के नाम है. उन्होंने 2023 में स्कॉटलैंड के खिलाफ़ 4-12 के आंकड़े के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी.

कौन हैं वैष्णवी शर्मा

वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं. वैष्णवी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है. यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनी हो.

इस मुकाम तक पहुंचने में वैष्णवी का कड़ा परिश्रम तो है ही साथ ही उनके माता और पिता ने भी बड़ा योगदान दिया है. वैष्णवी शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा पेशे से ज्योतिष हैं.

ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाली वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय किया है. वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है.

वैष्णवी ने 2017 में अंडर-16 मध्यप्रदेशन की टीम का प्रतिनिधित्व किया. घरेलू सर्किट में वह मध्यप्रदेश की सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वैष्णवी भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी है.

2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया था.

भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की

डेब्यू कर रही बायें हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक समेत पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिसकी मदद से भारत ने मलेशिया को मंगलवार को दस विकेट से हरा दिया.

वैष्णवी और बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (आठ रन देकर तीन विकेट ) ने मलेशियाई बल्लेबाजी की रीढ तोड़ दी और पूरी टीम 14 . 3 ओवर में 31 रन पर आउट हो गई. भारत ने 2.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. जी तृषा ने 12 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए.

भारत अब चार अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है. श्रीलंका के भी चार अंक है लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है.

वैष्णवी ने मैच के बाद कहा,"यह सपने जैसा डेब्यू हुआ है जिसमें हैट्रिक और पांच विकेट मिले. मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और रविंद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं." भारतीय गेंदबाजों ने दस वाइड गेंदें नहीं डाली होती तो मलेशिया का स्कोर और खराब होता.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "घर से दूर रहने का बोझ..." जोस बटलर ने BCCI के फैसले को बताया गलत, परिवार के साथ रहने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव या जोस बटलर, कौन बनेगा नया सिक्सर किंग, दोनों कप्तान के बीच चल रही मजेदार जंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com