Pakistan Vs Sri Lanka Highlights: एशिया कप सुपर-4 के बेहद अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए श्रीलंका ने 134 रन का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने हुसैन तलत के नाबाद 32 और मोहम्मद नवाज के नाबाद 38 रन की बदौलत 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता. (Scorecard)
पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. फरहान का विकेट गिरने के बाद विकेटों की लाइन लग गई. 80 तक टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभाला और नाबाद 58 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दी.
इस जीत के साथ पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल खेलने की उम्मीद बची है, तो श्रीलंका की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं. श्रीलंका को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश से भी हार का सामना करना पड़ा था.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सलामी बल्लेबाज निसांका और कुसाल मेंडिस क्रमश: 8 और शून्य के स्कोर पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. तीसरे नंबर पर उतरे कुसल परेरा 12 गेंद पर 15 रन बनाकर हारिस रऊफ के शिकार बने. वहीं, चौथे नंबर पर आए कप्तान चरिथ असलांका 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. पूर्व कप्तान शनाका शून्य पर आउट हुए। हसरंगा ने 15 रन बनाए.
कामिंडु मेंडिस और चमिका करुणारत्ने ने सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 123 तक पहुंचाया. कामिंडु मेंडिस ने अर्धशतक लगाया. वह 44 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेलकर आउट हुए. चमीका करुणारत्ने की 17 रन बनाए. मेंडिस के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बना सकी.
शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. हुसैन तलत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया. हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2, अबरार अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमों
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन - सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन - पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दसुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा.
Stay updated on the Pakistan vs Sri Lanka Highlights
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान ने जीता मैच
पाकिस्तान ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. यह जीत पाकिस्तान को थोड़ा आत्मविश्वास जरूर देगी. वहीं श्रीलंका के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. फाइनल का टिकट अब उसके हाथ में नहीं है और उसके लिए इसे भाग्य का पूरा साथ चाहिए होगा. अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की गाड़ी पटरी से उतरती हुई लग रही थी, लेकिन फिर हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभाला और नाबाद 58 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दी.
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान ने जीता मैच
पाकिस्तान ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. यह जीत पाकिस्तान को थोड़ा आत्मविश्वास जरूर देगी. वहीं श्रीलंका के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. फाइनल का टिकट अब उसके हाथ में नहीं है और उसके लिए इसे भाग्य का पूरा साथ चाहिए होगा.
Pak Vs SL Match LIVE: हसरंगा का महंगा ओवर
हसरंगा का महंगा ओवर. उनके आखिरी ओवर से 12 रन आए. पाकिस्तान की जीत यहां से तय लग रही है. पाकिस्तान को जीत के लिए अब 18 गेंदों में 14 रन चाहिए.
17.0 ओवर: पाकिस्तान 120/5
Pak Vs SL Match LIVE: हसरंगा का महंगा ओवर
हसरंगा का महंगा ओवर. इस ओवर से दो चौके आए. इसके साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दवाब थोड़ा कम हुआ. अब दवाब श्रीलंका पर है. क्योंकि उसके पांच विकेट लेने पर ध्यान देना होगा, रन उसके बाद बहुत अधिक नहीं हैं. पाकिस्तान को आखिरी 6 ओवर में जीत के लिए 37 रन चाहिए. आखिरी ओवर से 10 रन आए.
14.0 ओवर: पाकिस्तान 97/5
Pak Vs SL Match LIVE: रोमांचक होता जा रहा मुकाबला
जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता जा रहा है. फैंस की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. श्रीलंका की कोशिश इसे आखिरी तक खिंचने की होगी. हालांकि, पाकिस्तान के लिए यह इतना मुश्किल नहीं दिख रहा है, क्योंकि उसकी बल्लेबाजी में गहराई है. श्रीलंका को जीत के लिए अब 42 गेंदों में 47 रन बनाने हैं. मुश्किल हसरंगा हैं, जिनके अभी दो ओवर बाकी हैं.
13.0 ओवर: पाकिस्तान 87/5
Pak Vs SL Match LIVE: एक और विकेट
दुशमंथा चमीरा ने बोल्ड किया. पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका. मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है. मोहम्मद हारिस बोल्ड हुए. क्या शानदार बदलाव. मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद. खड़े-खड़े ऑफ साइड में खेलने गए. बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद स्टंप से टकराई. मैच रोमांचक होता जा रहा है. श्रीलंका हार नहीं मान रही है. मोहम्मद हारिस 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान को जीत के लिए अब भी 54 रनों की जरूरत है.
11.1 ओवर: पाकिस्तान 80/5
Pak Vs SL Match LIVE: 10 ओवर पूरे हुए
10 ओवर पूरे हुए. पाकिस्तान ने आधा रास्ता तय कर लिया है. पाकिस्तान को जीत के लिए 63 रन चाहिए 60 गेंद में. हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. टीम ने 12 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. श्रीलंका 10 ओवर के बाद 70 रन बना पाई थी. हालांकि, उसने एक विकेट अधिक गंवाया था. श्रीलंका के खिलाफ भी संघर्ष कर रही है पाकिस्तानी टीम.
10.0 ओवर: पाकिस्तान 71/4
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान को चौथा झटका
इस मैच में रोमांच बाकी है. श्रीलंका अभी भी मैच में जीवित है. पाकिस्तान को चौथा झटका लगा. कप्तान सलमान आगा पवेलियन लौटे. लेग विफोर की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. हालांकि, आगा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हुसैन तलत के साथ बात करके रिव्यू लेने का फैसला लिया. देखना यह होगा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन तो नहीं है क्योंकि यह सीधा प्लंब लग रहा है. थर्ड अंपायर ने देखा, अल्ट्राएज पर कोई स्पाइक नहीं है. गेंद पैड पर लगी है. बॉल ट्रैकिंग में तीन रेड यानी आउट. गेंद लेग स्टंप को हिट करती. हसरंगा के लिए दूसरी सफलता है. पाकिस्तान ने 12 रन के अंदर गंवाया चौथा विकेट.
8.1 ओवर: पाकिस्तान 57/4
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान को तीसरा झटका
हसरंगा ने अपना कमाल दिखाया. पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. विकेट लेने के बाद एक बार फिर अबरार का सेलिब्रेशन. पाकिस्तान और श्रीलंका अब बहुत पीछे नहीं है. यह मैच रोमांचक बनता जा रहा है. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद. लेग स्पिन समझकर लेग साइड में खेलने गए. गेंद पड़ने के बाद बाहर निकली. ऑफ स्टंप को जा लगी. श्रीलंका की वापसी की कोशिश. पाकिस्तान ने 5 रन के अंदर तीसरा विकेट गंवाया.
6.4 ओवर: पाकिस्तान 50/3
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. यह विकेट वानिंदु हसरंगा के नाम रहा. उन्होंने शानदार कैच लपका है. वानिंदु हसरंगा ने इसके बाद अबरार अहमद का सेलिब्रेशन करके अपना बदला लिया. अबरार ने हसरंगा को आउट कर हसरंगा का सेलिब्रेशन किया था. फुलर गेंद पर प्रहार का प्रयास था. लेग स्टंप की तरफ पीछे गए. हसरंगा अपनी दाएं और दौड़े और एक हाथ से शानदार कैच लपका. फ़ख़र ज़मान को यकीन नहीं हुआ. फ़ख़र ज़मान 19 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए.
5.5 ओवर: पाकिस्तान 46/2
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लगा. एक बार फिर बड़ा शॉर्ट लगाने का प्रयास था. लेकिन सीधे मिडऑफ के हाथों मे थमा बैठे. काफी बाहर की फुलर गेंद थी. साहिबज़ादा फ़रहान 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए.
5.3 ओवर: पाकिस्तान 45/1
Pak Vs SL Match LIVE: पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
134 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई है. उन्होंने 5 ओवर के बाद 43 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 90 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है. फ़ख़र ज़मान और साहिबज़ादा फ़रहान की जोड़ी तेजी से रन बटोरना चाहेगी, जिससे उसका नेट रन रेट बेहरत हो.
5.0 ओवर: पाकिस्तान 43/0
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: स्टंप का मौका गंवा दिया
3.5: फखर जमां को जीवनदान! पहला ओवर लेकर आए थीक्ष्णा की गेंद पर आगे निकलकर मारने की कोशिश...फखर भी चूके, तो विकेटकीपर कुसल मेंडिस भी चूक गए...बाई के चार रन..और एक आसान स्टंप का मौका गंवा दिया श्रीलंका ने...बाई का चौका...तो ओवर की आखिरी गेंद पर लेट कट से थर्डमैन पर चौका....बहुत ही घटिया प्रदर्शन श्रीलंका का...
Pakistan vs Sri Lanka: साहिबजादा का तूफानी अंदाज
साहिबजाता ने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. नुसान तुषारा की पहली गेंद पर उन्होंने लांग-ऑन के ऊपर से छ्क्का जड़ा, तो चौथी गेंद को लांग-ऑफ के ऊपर से फिर से हवा-हवाई बना दिया. आखिरी गेंद पर चौका, तो इसी के साथ ही पाकिस्तान ने ओवर में 18 रन बना लिए. बहुत ही महंगा ओवर....
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान ने शुरू किया 134 रनों का पीछा. और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमां क्रीज पर हैं. देखना होगा कि पाकिस्तान लंकाई बॉलरों का कैसे जवाब देता है
Pak Vs SL Match LIVE: पटरी से उतरी श्रीलंकाई पारी
श्रीलंका ने शुरुआत तो तेज की थी. पावरप्ले में उसने 50 रन बटोर लिए थे. लेकिन फिर उसके बाद श्रीलंकाई टीम को झटके लगते रहे और उसका रन रेट नीचे गिर गया.
Pak Vs SL Match LIVE: श्रीलंका की साझेदारियां
चामिका करुणारत्ने और कामिंदु मेंडिस ने 8वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा श्रीलंका के लिए कोई अन्य बड़ी साझेदारी नहीं हुई.
Pak Vs SL Match LIVE: शाहीन की घातक गेंदबाजी
शाहीन की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों नेे आज अपना काम किया. शाहीन ने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 3 विकेट झटके.
Pak Vs SL Match LIVE: श्रीलंका का स्कोरकार्ड
श्रीलंका के सिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस रहे. उन्होंने 44 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की शुरुआत खराब हुई थी और उसने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद से श्रीलंका की वापसी मुश्किल हो गई थी.
Pakistan Vs Sri Lanka LIVE: पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 134 रन
पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए 134 रनों का लक्ष्य मिला है. यह मुश्किल नहीं है. शाहीन की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बना पाई. अब बल्लेबाजों को अपना काम करना होगा. कामिंदु मेंडिस ने एक छोर संभाले रखा जिससे श्रीलंका 100 का स्कोर पार कर पाई.
Pak Vs SL Match LIVE: कामिंदु मेंडिस को जाना होगा
कामिंदु मेंडिस को जाना होगा. शाहीन अफ़रीदी ने झटका दिन का तीसरा विकेट. पाकिस्तान के लिए एक बड़ा विकेट है. जिसमें सेट बल्लेबाज 8 गेंद शेष रहते हुए वापस लौट गए. शाहीन को पूरा श्रेय. कामिंदु मेंडिस एलबीडब्ल्यू आउट हुए. पाकिस्तान ने रिव्यू लिया था. अल्ट्रा एज पर कोई स्पाइक नहीं है. हॉकआई पर तीन रेड. गेंद लेग स्टंप को हिट करती. मेंडिस ने 44 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाए.
18.4 ओवर: श्रीलंका 123/7
Pak Vs SL Match LIVE: कामिंदु मेंडिस का अर्द्धशतक
कामिंदु मेंडिस ने अर्द्धशतक जड़ा है. एक अहम दिन जब एक छोर से लगाकार विकेट गिरते गए. कामिंदु मेंडिस ने दूसरा छोर संभाले रखा. 42 गेंदों पर यह अर्द्धशतक आया है. तीन चौके और दो छक्के आए. क्या वह श्रीलंका को 150 के करीब लेकर आ सकते हैं? आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं.
18.3 ओवर: श्रीलंका 123/6
Pak Vs SL Match LIVE: एक और अच्छा ओवर
श्रीलंका के नजरिए से एक और अच्छा ओवर है यह. इस ओवर से 8 रन आए हैं. श्रीलंका का स्कोर 100 पार है. आखिरी के तीन ओवर बचे हैं. देखना मजेदार होगा कि श्रीलंका कितने स्कोर कर पाता है. कामिंदु मेंडिस अपने अर्द्धशतक के करीब हैं.
17.0 ओवर: श्रीलंका 105/6
Pak Vs SL Match LIVE: हुसैन तलत का मंहगा ओवर
हुसैन तलत का मंहगा ओवर. श्रीलंका के नजरिए से यह एक अच्छा ओवर है. ओवर की तीसरी गेंद पर चौका आया है. कामिंदु मेंडिस एक छोर संभाले हुए हैं. श्रीलंका कितना स्कोर कर पाएगा? यह इस पर निर्भर करेगा कि अंत तक कामिंदु मेंडिस कितनी गेंदें खेलते हैं.
16.0 ओवर: 97/6 Chamika Karunaratne 1(10) Kamindu Mendis 34(34)
Pak Vs SL Match LIVE: अबरार अहमद का शानदार स्पैल
अबरार अहमद का शानदार स्पैल समाप्त हुआ. उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और एक विकेट झटका. अब आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. श्रीलंका की कोशिश 150 तक के स्कोर पर पहुंचने की होगी.
15.0 ओवर: 88/6
Pak Vs SL Match LIVE: साझेदारी की जरूरत
पाकिस्तान ने करो या मरो के मैच में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. श्रीलंका 6 विकेट गंवा चुकी है और वह 20 ओवर खेल पाएगी यह अभी साफ नहीं है. गेंदबाजों ने अपना काम तो कर दिया है. श्रीलंका का रन रेट 6 का है. हालांकि, कामिंडु मेंडिस अभी क्रीज पर हैं और स्कोरबोर्ड चलाए रखने की जिम्मेदारी उनकी है.
13.0 ओवर: श्रीलंका 82/6
Pak Vs SL Match LIVE: श्रीलंका को छठा झटका
वानिंदु हसरंगा बोल्ड हुए. अबरार अहमद ने उनका विकेट लेने के बाद हसरंगा के सेलिब्रेशन की नकल उतारी है. यह गुगली थी. हसरंगा गेंद को बढ़ चुके थे, लेकिन स्पिन से बीट हुए. स्लॉप स्वीप के लिए गए. और स्टंप बिखर गईं. श्रीलंका मुश्किल में है और टीम 20 ओवर खेल पाएगी? हसरंगा 15 रन बनाकर आउट हुए.
12.1 ओवर: श्रीलंका 80/6
Pak Vs SL Match LIVE: श्रीलंका मुश्किल में
Pak Vs SL Match LIVE: इस ओवर से सिर्फ दो रन आए हैं. श्रीलंका को कोशिश है कि कामिंदु मेंडिस और वानिंदु हसरंगा एक साझेदारी करें और टीम को एक फाइटिंग टोटल तक लेकर जाएं. यह साझेदारी 15 रनों की हुई है लेकिन उन्हें 22 गेंद खेली हैं.
11.0 ओवर: श्रीलंका 72/5
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: श्रीलंका को लगा पांचवां झटका
वानिंदु हसरंगा और कामिंडु मेंडिस की जोड़ी की कोशिश यहां पर एक साझेदारी की होगी. दोनों श्रीलंका को एक ऐसे स्कोर तक लेकर जाना चाहेंगे, जहां से टीम संघर्ष कर सके. विकट गिरने का असर हुआ है और श्रीलंका का रन रेट 9 से गिरकर 6 के करीब पहुंच गया है. वानिंदु हसरंगा और कामिंडु मेंडिस पर अब काफी कुछ निर्भर करेगा. करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत को काफी अच्छी हुई है. श्रीलंका ने 10 ओवर में 70 रन बनाए हैं.
10.0 ओवर: श्रीलंका 70/5
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: श्रीलंका को लगा पांचवां झटका
श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. हुसैन तलत हैट्रिक पर हैं. दसुन शनाका खराब शॉर्ट खेल बैठे. खाता भी नहीं खोल पाए. ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलवरी. शनाका पंच के लिए गए. किनारा लगा और विकेटकीपर ने कोई गलती नहीं की. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन आज खाता भी नहीं खोल पाए.
7.3 ओवर: श्रीलंका 58/5
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: असलंका को जाना होगा
पाकिस्तान को चौथी सफलता मिली है. करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. श्रीलंकाई कप्तान असलंका को जाना होगा. पुल शॉर्ट खेला था, लेकिन संपर्क सही नहीं था. गेंद अनुमान से अधिक उछली. हारिस ने आसानी से कैच लपका. चरित असलंका 19 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए.
7.2 ओवर: श्रीलंका 58/4
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: असलंका को जीवनदान मिला
सलमान आगा अपना काम कर ही चुके थे. लेकिन असलंका को जीवनदान मिला. इस ओवर से 5 रन आए हैं. श्रीलंका यहां पर एक विकेट गंवाने की नहीं सोच सकता.
7.0 ओवर: श्रीलंका 58/3
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. श्रीलंका ने भले ही तीन विकेट गंवाए, लेकिन उन्होंने आक्रमक खेल जारी रखा है. कामिंदु मेंडिस ने हारिस रऊफ की आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बटोरे हैं. हारिस के आखिरी ओवर से 14 रन आए हैं. श्रीलंका ने पहले पावरप्ले में 53 रन बनाए हैं.
6.0 ओवर: श्रीलंका 53/3
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: श्रीलंका को तीसरा झटका
श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. शाहीन के बाद अब हारिस ने शिकार किया है. रऊफ ने कुसल परेरा को पवेलियन की राह दिखाई. कुसल परेरा 15 रन बनाकर आउट हुए. मिडिल और लेग स्टंप पर फुल लेंथ गेंद. परेरा ने फ्लिक का प्रयास किया. गेंद मिड ऑन की तरफ गई. जहां फहीन मे तेजी दिखाई और अपनी बाईं ओर बढ़ते हुए विकेट झटका. श्रीलंका ने पावरप्ले के अंदर तीसरा विकेट गंवाया.
5.2 ओवर: श्रीलंका 43/3
Pakistan Vs Sri Lanka Match LIVE Score: श्रीलंका का रन रेट 9 का
भले ही श्रीलंका ने दो विकेट गंवा दिए हो, लेकिन उसका नेट रन रेट 9 का बना हुआ है. पावरप्ले के अभी दो ओवर और बाकी हैं. कुसल परेरा की कोशिश यहां पर एक साझेदारी की होगी.
4.0 ओवर: श्रीलंका 36/2
PAK vs SL LIVE Score, Asia Cup 2025: शाहीन का मंहगा ओवर
भले ही इस ओवर से विकेट आया हो, लेकिन शाहीन की पिटाई भी हुई है. पहली ही गेंद पर छक्का लगा. इसके बाद शाहीन ने एक नो-बॉल फेंकी और असलंका ने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और आधा दर्जन रन बटोरे. इस ओवर से 16 रन आए. श्रीलंका का रन रेट 9 के करीब है.
3.0 ओवर: श्रीलंका 28/2
PAK vs SL LIVE Score, Asia Cup 2025: शाहीन को दूसरी सफलता
शाहीन अफरीदी ने पथुम निसांका का शिकार किया. पहले छ्क्का आया और उसके अगली गेंद पर विकेट. ऑफ साइड के बाहर लेंथ डिलवरी थी. अवे मूवमेंट हुआ. संका एक्रॉस द लाइन लेग साइ़ड में खेलने गए. एक मोटा बाहरी किनारा लगाया जाता है और कीपर ने औपचारिकताएं पूरी की. श्रीलंका को बड़ा झटका. निसांका ने 7 गेंद में 8 रन बनाए.
2.2 ओवर: श्रीलंका 18/2
PAK vs SL LIVE Score, Asia Cup 2025: अच्छा ओवर
श्रीलंका के नजरिए से यह अच्छा ओवर है. कुसल परेरा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा है. इस ओवर से 8 रन आए हैं. श्रीलंका को ऐसे ही बल्लेबाजी करने होगी.
2.0 ओवर: 12/1
PAK vs SL LIVE Score, Asia Cup 2025: पहला ओवर पूरा
पहला ओवर पूरा हुआ. श्रीलंका की शुरुआत खराब हुई है, लेकिन वो जल्द ही वापसी करना चाहेगी. पथुम निसांका और कुसल परेरा की कोशिश पावरप्ले का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की होगी.
1.0 ओवर: श्रीलंका 4/1
PAK vs SL LIVE Score, Asia Cup 2025: आफरीदी ने मेंडिस को चलता किया
0.1: श्रीलंका को पहली ही गेंद पर झटका, खाता भी नहीं खोल सके मेंडिस. पैरों पर आई गेंद को फ्लिक करने गए मेंडिस, लेकिन शरीर थोड़ा खड़ा रहा...जितना झुकाव शॉट खेलते समय चाहिए था, नहीं रहा. गेंद हवा में चली गई सीधे शॉर्ट मिडविकेट के हाथों में. हुसैन तलत के लिए बहुत ही आसान कैच. श्रीलंका की खराब शुरुआत...
Pak Vs SL LIVE Score Match LIVE: श्रीलंका को टांगने होंगे 180 से अधिक
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि पाकिस्तान की केवल दो जीतें पहले बल्लेबाजी करते हुए आई हैं. सलमान अली आगा द्वारा लिया गया यह एक साहसिक विकल्प है. आज पहले गेंदबाजी करना. साइमन डूल के अनुसार, अबू धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान है, जिसका अर्थ है कि श्रीलंका को कम से कम 180 से अधिक रन बोर्ड पर टांगने होंगे.
Pakistan vs Sri Lanka Match Live: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
Pakistan vs Sri Lanka Match Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. पाकिस्तान इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि श्रीलंकाई टीम दो बदलावों के साथ उतरी है.
Pakistan vs Sri Lanka Live Score: ऐसी है दोनों टीमें
ऐसी है दोनों टीमें
श्रीलंका की टीम : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षाना.
पाकिस्तान की टीम : सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज.
Pakistan vs Sri Lanka Live Score: ऐसी हो सकती है पिच
आबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात में सबसे ज्यादा स्कोर वाले मैदानों में से एक है. हालांकि, स्लोअर बॉलर्स भी कभी-कभी यहां कामयाब हो सकते हैं. आबू धाबी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.
Pak Vs SL LIVE Score Match LIVE: श्रीलंका को पतुम निसंका से उम्मीद
पतुम निसंका ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं और श्रीलंकाई टीम को आज उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी. पतुम निसंका ने टूर्नामेंट में 148.97 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं और वो श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
Pakistan Vs Sri Lanka LIVE: श्रीलंका का पलड़ा भारी
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में भी श्रीलंका का पलड़ा कहीं न कहीं भारी है. श्रीलंका को बेशक पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम का खेल के हर विभाग में प्रदर्शन संतुलित रहा है. वहीं, पाकिस्तान का प्रदर्शन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में साधारण रहा है.
Pak Vs SL LIVE Score Match LIVE: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान 13 मैच जीती है. श्रीलंका को 10 मैचों में जीत मिली है. हालांकि पिछले 5 मैचों में श्रीलंका पाकिस्तान पर भारी पड़ी है और पांचों मैचों में जीत दर्ज की है.
Pak Vs SL LIVE Score Match LIVE: पाकिस्तान की स्थिति भी श्रीलंका जैसी
श्रीलंका वाली ही स्थिति पाकिस्तान की भी है. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में भारत से मिली हार और यूएई, ओमान पर जीत दर्ज करके सुपर-4 में पहुंचा था. सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान को भारत से 6 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान को श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है और फाइनल में जाने के लिए दोनों मैचों में जीत जरूरी है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला है. हार, फाइनल के लिए उसका रास्ता बंद कर देगी.
Pakistan vs Sri Lanka Match Live: बांग्लादेश ने रोका श्रीलंका का विजयी अभियान
श्रीलंका ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर रहते हुए सुपर-4 में पहुंची थी, लेकिन उसे सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका के पास पाकिस्तान के अलावा भारत के खिलाफ मैच है. फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को भारत-पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. इस तरह मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला है.
Pakistan vs Sri Lanka Match Live: पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए करो या मरो का स्थिति
नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला है. जो टीम आज हारेगी वो एशिया कप से फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. श्रीलंका को सुपर-4 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.