टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में विंडीज को 2-0 (India defeated to West Indies by 2-0 in test) से धूल चटा दी. दोनों टेस्ट मैच भारत ने तीन दिन के भीतर जीत लिए. जिस अंदाज में भारत ने राजकोट में पहला टेस्ट जीता था, उससे साफ हो गया था कि हैदराबाद टेस्ट (मैच रिपोर्ट) में क्या होने जा रहा है. जीत से इतर क्रिकेटप्रेमियों की नजरें भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw grabbed Man of the series award) का लगातर पीछा कर रही थीं. राजकोट में शतक, तो फिर हैदराबाद में 70 और नाबाद 33 की पारी. पृथ्वी शॉ बन गए मैन ऑफ द सीरीज. और इसी के साथ उन्होंने कर दिया वह बड़ा कारनामा, जो सचिन तेंदुलकर जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर सका.
Purpose is the reason you journey.
— Prithvi Shaw (@PrithviShaw) October 10, 2018
PASSION IS THE FIRE THAT LIGHTS THE WAY pic.twitter.com/GadTIG1gvj
पृथ्वी शॉ ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 118.50 के औसत से 237 रन बनाए. और वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ. जाहिर कि पृथ्वी को दूर-दूर तक मैन ऑफ द सीरीज के लिए कोई चुनौती देने वाला खिलाड़ी नहीं था. पृथ्वी ने ऐसा आगाज किया कि दुनिया भर में उनके खेल की चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: उमेश यादव ने छक्का जड़कर हटाए 'दो लंबे ग्रहण'
खत्म हुई सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार झटकने के साथ ही पृथ्वी दुनिया के सिर्फ दसवें ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने करियर की पहली ही सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपनी झोली में डाला. चलिए तेजी से नजर दौड़ा लीजिए किस-किस खिलाड़ी ने कब यह कारनामा किया.
खिलाड़ी बनाम साल
सौरव गांगुली इंग्लैंड 1996
जे. रुडोल्फ बांग्लादेश 2003
एस. क्लार्क द. अफ्रीका 2006
ए. मेंडिस भारत 2008
आर. अश्विन विंडीज 2011
वी. फिलांडर ऑस्ट्रेलिया 2011
जे. पैटिंसन न्यूजीलैंड 2011
रोहित शर्मा विंडीज 2013
मेहिदी हसन इंग्लैंड 2016
पृथ्वी शॉ विंडीज 2018
VIDEO: भारत ने राजकोट में विंडीज को पारी और 272 रनों से मात दी.
वहीं, विंडीज के खिलाफ मेजबान भारत की जमीं पर खेली गई आखिरी तीन सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने पहली ही अपनी सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता
खिलाड़ी साल
आर. अश्विन 2011
रोहित 2013
पृथ्वी शॉ 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं