विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

IND vs WI T20I Series: धुरंधरों से सजी कैरेबियाई टीम का हुआ ऐलान, अब शुरू होगा 'खेला'

भारत के खिलाफ खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का ऐलान कर दिया गया है.

IND vs WI T20I Series: धुरंधरों से सजी कैरेबियाई टीम का हुआ ऐलान, अब शुरू होगा 'खेला'
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
बारबाडोस:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय कैरेबियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले हाल ही में वनडे श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की गई थी. वेस्टइंडीज के 34 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) वनडे सीरीज के साथ-साथ T20 इंटरनेशनल सीरीज में भी टीम की अगुवाई करेंगे. इसके अलावा 26 वर्षीय स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 

इसके अलावा भारतीय दौरे पर वनडे प्रारूप के लिए टीम में जगह बनाने वाले शामराह ब्रूक्‍स, एनक्रूमाह बोनर और केमार रोच को T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. हाल के दिनों में पोलार्ड की अगुवाई में कैरेबियाई टीम ने वाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय दौरे पर भी मेहमान टीम मेजबान टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी. जिससे सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

IPL 2022: इन 3 तेज गेंदबाजों के लिए होगा घमासान, पूरे मैच की कहानी बदलने का रखते हैं हुनर

T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इस प्रकार है कैरेबियाई टीम: 

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर. 

वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है कैरेबियाई टीम: 

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर.

IND vs WI: अहमदाबाद के लिए रवाना हुए धवन और चहल, रील पार्टनर के लिए 'गब्बर' ने कहा...

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमशः तीन- तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, जो इस प्रकार है- 

वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

WI vs ENG: कैरेबियाई ऑलराउंडर ने लगातार चार गेंद में चार इंग्लिश बल्लेबाजों को लौटाया पवेलियन, रचा इतिहास, देखें Video

T20I श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल:

पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को धोया, कैरेबियाई टीम के नाम हुई T20I श्रृंखला

T20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला T20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा T20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा T20- 20 फरवरी (कोलकाता)

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com