
- भारतीय टीम प्रबंधन फिरोज शाह कोटला की पिच से संतुष्ट नहीं है क्योंकि तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिली.
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में कोलकाता और गुवाहाटी में टेस्ट मैच होंगे.
- मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पिच की धीमी गति और उछाल की कमी पर निराशा जताई और बेहतर पिच की मांग की.
Gautam Gambhir calls for better pitches: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को आसानी से सात विकेट से जीतने के बावजूद भारतीय टीम प्रबंधन यहां के फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच से ज्यादा खुश नहीं है. भारतीय टीम का अगला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में कोलकाता और गुवाहाटी में खेला जाएगा. इन मैचों में टीम प्रबंधन ऐसी पिचें चाहेगा जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों के लिए अधिक प्रभावी हो, भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की यह सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस पिच को लेकर निराशा जताई. पिच से मध्यम गति के गेंदबाजों और अंगुली के स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिली.
गंभीर ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद कहा,"मेरा मानना हैं कि हमें यहां एक बेहतर पिच मिल सकती थी. हमें पांचवें दिन परिणाम मिला लेकिन मुझे लगता है कि बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद विकेटकीपर या स्लिप के फील्डरों तक पहुंचनी चाहिए थी."
गंभीर ने बुमराह और सिराज के महत्व पर जोर देते हुए कहा,"मैं जानता हूं कि हम स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन जब आपके पास दो शानदार तेज गेंदबाज हो आप चाहते है कि वे मैच में अहम योगदान दे."
परंपरागत रूप से अरुण जेटली स्टेडियम पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है लेकिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को इससे कोई मदद नहीं मिली. स्पिनरों की धीमी गेंदों को बल्लेबाज आसानी से बैकफुट की मदद से खेल रहे थे.
गंभीर ने कहा,"पिच में थोड़ी गति और उछाल होनी चाहिये. लेकिन यहां की पिच में ऐसा कुछ भी नहीं था, यह निराशाजनक है." उन्होंने कहा,"हम भविष्य में बेहतर पिचों का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? समझिए पूरा गणित
यह भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: नहीं कोई शतकवीर, फिर भी कूट डाले 330 रन, भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं