विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

IND vs WI 2nd T20: सीरीज फतह करने के लिए इन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन रोहित! पढ़ें प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम T20 इंटरनेशनल श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए आज इन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है.

IND vs WI 2nd T20: सीरीज फतह करने के लिए इन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन रोहित! पढ़ें प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से कोलकाता (Kolkata) स्थित इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत एक और T20 इंटरनेशनल श्रृंखला जीतने पर रहेगी. दरअसल भारतीय टीम इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रही है. अफ्रीकी दौरे को छोड़ दें तो आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने पहले कीवी टीम को परास्त किया. उसके पश्चात् भारतीय दौरे पर आई विंडीज टीम का वनडे श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया. वनडे सीरीज के बाद T20 इंटरनेशनल सीरीज में भी भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. टीम इंडिया ने पहले T20 मुकाबले में विपक्षी टीम को छह विकेट शेष रहते करारी शिकस्त दी थी. 

भारतीय टीम की नजर एक और वाइटवॉश सीरीज पर टिकी हुई है. दरअसल ब्लू आर्मी अगर इस श्रृंखला के बचे आखरी दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब होती है तो वह वनडे सीरीज के बाद T20 इंटरनेशनल सीरीज में भी कैरेबियन टीम के खिलाफ 3-0 से ऐतिहासिक श्रृंखला जीतेगी. बात करें आज के मुकाबले में कैप्टन रोहित किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकते हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

IPL 2022: एक-एक कर छोड़ रहे हैं दिग्गज SRH का साथ, बिगड़ सकता है सनराइजर्स का खेल

रोहित और किशन करेंगे पारी की शुरुआत:

टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में रोहित और किशन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. कैप्टन रोहित ने पहले T20 मुकाबले में जहां महज 19 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन की विस्फोटक महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं किशन ने भी 35 रनों की कीमती पारी खेली, हालांकि वह इस दौरान विपक्षी गेंदबाजो के सामने सिंगल के लिए जुझते हुए नजर आए. आज मुकाबले में चोटिल राहुल की जगह एक बार फिर उन्हें भारतीय पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान लोगों को उम्मीद रहेगी कि वह अपने पुराने लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएं. 

कोहली, पंत और सूर्य के कंधो पर रहेगा मध्यक्रम का भार:

कोहली और पंत का फॉर्म पहले T20 मुकाबले में भी चिंता का सबब बना रहा. कोहली जहां अच्छी शुरुआत के बावजूद 17 रन बनाकर फेबियन एलन का शिकार बने, वहीं पंत का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और वह महज आठ रन के स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल का शिकार बनें. हालांकि इन बड़े झटकों के बावजूद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया और अन्य किसी क्षति के टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया. 

सचिन को विदाई में कोहली ने दिया था खास उपहार, भारतीय दिग्गज ने लेने से किया मना, जानें क्या थी वजह

दूसरे T20 मुकाबले में शायद ही कैप्टन रोहित मध्यक्रम के साथ कोई छेड़छाड़ करें. दरअसल किंग कोहली और पंत जिस दिन अपने फॉर्म में लौटे वह अकेले विपक्षी टीम को हार के मुंह तक ले जानें में सक्षम हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर पांचवें और छठवें क्रम पर अपना काम बखूबी तरीके से निभा रहे हैं.

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

पहले T20 मुकाबले में 32 वर्षीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जबरदस्त लय में नजर आए थे. हालांकि दीपक चाहर ने 9.33 की एवरेज से रन लुटाए थे. इसके बावजूद भी कैप्टन रोहित इन दोनों खिलाड़ियों को दूसरे T20 मुकाबले में मौका दे सकते हैं. इसके अलावा हर्षल पटेल का भी खेलना लगभग सुनिश्चित नजर आ रहा है. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के कंधो पर रहेगी. दोनों गेंदबाजों ने खासतौर पर बिश्नोई ने अपने डेब्यू मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. 

'ये उन दिनों की बात है': LSG ने शेयर की स्टार जोड़ी की वर्षों पुरानी तस्वीर, घरेलू आंकड़े लाजवाब

दूसरे T20 मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com