भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच बीते कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. चहल के इस उम्दा प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले में विपक्षी टीम वेस्टइंडीज को 22 ओवर शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त देने में कामयाब रही. चहल ने पहले वनडे मुकाबले में जिन कैरेबियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें विपक्षी टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड (0) सहित शमराह ब्रूक्स (12), निकोलस पूरन (18) और अल्जारी जोसेफ (13) का विकेट शामिल रहा.
भारतीय अनुभवी स्पिनर को पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. मैच समाप्त होने के बाद टीम के 34 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान में चहल का इंटरव्यू लिया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम उन्हें वनडे प्रारूप में 100 विकेट लेने की बधाई थी. इसके पश्चात् उन्होंने चहल से सवाल करते हुए पूछा, '100 विकेट लेने के पश्चात् आपको कैसा महसूस हो रहा है?', इसपर भारतीय स्पिनर ने जवाब देते हुए कहा, 'काफी अच्छी फीलिंग हैं. जब आप किसी भी प्रारूप में 100 विकेट लेते हैं तो यह काफी अच्छी बात है.'
????-plus ODI wickets ????
— BCCI (@BCCI) February 7, 2022
Working on his bowling ????
Tips for the road ahead ☺️
Captain @ImRo45 turns anchor & interviews @yuzi_chahal after #TeamIndia win the first @Paytm #INDvWI ODI in Ahmedabad. ???? ???? - By @Moulinparikh
Watch the full interview ????https://t.co/tWZL5GFalz pic.twitter.com/Oz22p7hvOz
ICC T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री हुई शुरू
इस सवाल के बाद शर्मा ने दोबारा सवाल करते हुए पूछा, 'कुछ समय तक आप टीम में नहीं थे तो आप क्या कर रहे थे?' इस सवाल के जवाब पर चहल ने कहा, 'जब मैं टीम में नहीं था तो मैं यही सोच रहा था कि मैं क्या इंप्रूव कर सकता हूं. इस दौरान मैंने दूसरे गेंदबाजों को देखा जो कि साइड आर्म हो जाते थे.'
शर्मा ने चहल की प्रशंसा करते हुए कहा आप हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हम चाहते हैं कि आप उसी माइंडसेट से खेलो. इसके अलावा उन्होंने मजाक करते हुए कहा आईपीएल ऑक्शन आ रहा है गुड लक. शर्मा के इस बात पर चहल भी हंसने लगे और उन्होंने हंसते हुए उन्हें धन्यवाद कहा.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं