IND vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के कप्तान हिट मैन (Hit Man Rohit Sharma) ने अपने मनपसंद मैदान कोलकाता के ईडनगॉर्डन (Eden Gardens, Kolkata) में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से समां बांध दिया. क्रीज पर उतरते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. उन्होंने हर एक कैरेबियन गेंदबाजों की धुनाई की. रोहित ने 19 गेंद पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली, अपनी पारी में हिट मैनने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. 40 रन बनाकर रोहित का विकेट गिरा था. यही नहीं पारी के चौथे ओवर में रोहित ने ईशान के साथ मिलकर 22 रन बटोर डाले, जिसमें रोहित ने 4 गेंद पर 20 रन बनाए.
शाहरुख खान ने बताया, मयंक अग्रवाल को नहीं बल्कि इसे बनना चाहिए पंजाब किंग्स का नया कप्तान
IND vs WI: 'मालामाल' होते ही वेस्टइंडीज खिलाड़ी की बदली किस्मत, भारत के खिलाफ खेली तूफानी पारी
दरअसल भारत की पारी में चौथा ओवर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) लेकर आए थे. चौथे ओवर की पहली गेंद पर हिट मैन ने मिड विकेट पर चौका जमाया, दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ईशान को दे दी. इसके बाद ईशान ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर एक बार फिर से कप्तान को स्ट्राइक पर पहुंचा दिया. अब चौथी गेंद पर रोहित ने फाइन लेग पर 65 मीटर लंबा छक्का जमा दिया. पांचवीं गेंद पर हिट ने लॉफ्टेड शॉट सीधा खेलकर चौका बटोर लिया. अब आखिरी गेंद पर रोहित ने स्क्वायर लेग पर छक्का जमाकर धमाल मचा दिया. रोहित ने इस ओवर में ओडियव की 4 गेंद पर ही 20 रन बनाए तो वहीं इस ओवर में कुल 22 रन भारत ने बनाकर धमाल मचा दिया.
ओडियन स्मिथ को पंजाब ने खरीदा
बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. स्मिथ एक ऑलराउंडर हैं.लेकिन भारत के खिलाफ पहले टी-20 में इस 6 करोड़ी खिलाड़ी को रोहित ने जमकर धो डाला है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रोहित ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी में एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में कुल 540 रन बनाए थे. वहीं, रोहित ने बाबर के इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं