आलोचकों को कैसे जवाब देना है, तो फिर वह कोई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से पूछे. World Cup 2023 में वीरवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ (Ind vs Sl) मुकाबले से पहले तक खेले सभी छह मुकाबलों में एक ही अर्द्धशतक बना रहे थे. आलोचक उनके सिर पर सवार हो चले थे. और चर्चा ऐसी शुरू हो गई थी कि अगर अय्यर एक और मैच में नाकाम हो जाते हैं, तो उन्हें बाहर बैठा देना चाहिए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन 82 रन की पारी तो खेली ही, साथ ही उन्होंने खुद को ऐसे रिकॉर्ड में जगर दिला दी, जो विश्व कप में कपिल देव और रोहित शर्मा ही बना सके हैं
कपिल देव क्लब में पहुंचे अय्यर
अय्यर की यह पारी उनके लिए ही नहीं, बल्कि बहुतों के लिए वेरी-वेरी स्पेशल रही. उनके बल्ले से एक के एक खासकर आखिरी ओवरों में लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले. कुल मिलाकर अय्यर ने छह छक्के जड़े. और जब बात World Cup के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने आती है, तो यह काम सौरव गांगुली (7, 1999) और युवराज सिंह (7, 2007) ने लगाए हैं. दूसरे नंबर पर छह-छह छ्क्कों के साथ कपिल देव (1983) और रोहित शर्मा (6, 2023) के नाम पर था. रोहित ने जारी World Cup 2023 में ही पाकिस्तान के खिलाफ छह छक्के जड़े थे. और अब इसी मेगा टूर्नामेंट में अय्यर ने भी यह काम कर दिया है.
पाकिस्तानी दिग्गज मिस्बाह की गंभीर सलाह
पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शॉर्ट-पिच को लेकर जारी World Cup 2023 में जरुरत से ज्यादा सोच रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कहा कि चोटिल हार्दिक जब वापसी करेंगे, तो श्रेयस अय्यर के लिए अपनी जगह बचाना XI में मुश्किल हो जाए. बहरहाल, अब श्रीलंका के खिलाफ आतिशी 82 रन बनाकर प्रबंधन के भरोसे को सही साबित किया, लेकिन हां यह जरूर है कि अय्यर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान से मिली सलाह पर जरूर गंभीरता से विचार करना चाहिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं