
World Cup 2023 में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से ही हर मैच कोई न कोई पॉजिटिव लेकर लेकर आया है. फिर चाहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद विराट (Virat) और केएल राहुल (KL Rahul) का मैच जितना हो या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में मोम्मद शमी (Mohammed Shami) का पांच विकेट लेकर टीम इलेवन के कॉम्बिनेशन को एक नया संयोजन प्रदान करना होगा. शुरुआत से लेकर अभी तक कोई न कोई पॉजिटिव सामने आया ही है. लेकिन अब जब टीम इंडिया एक तरह नॉकआउट की दिशा में बढ़ रही है, तो ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) के आंकड़ों ने प्रबंधन को नई टेंशन दे दी है. डेंगू के कारण शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले तक चार मैच रहे हैं, लेकिन अभी तक गिल अपने पैमान पर खरे नहीं उतरे हैं.
ये आंकड़े टेंशन देने वाले हैं
निश्चित तौर पर चार मैचों के बाद गिल के आंकड़े प्रबंधन के लिए चिंता का विषय हैं. इन चार मैचों में गिल ने 26.00 के औसत से 104 रन बनाए हैं. और इसी औसत के बाद अब करोड़ों फैंस चिंतित हो उठे हैं. और इन चाहने वालों के बीच खुलकर चर्चा भी शुरू हो गई है. फैंस बातें कर रहे हैं कि गिल को चार मैच दिए जा चुके हैं. वहीं, वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं. कुल मिलाकर बात और सवाल यह है कि गिल की इस नाकामी के बाद टीम मैनेजमेंट क्या अगले मैचों में कोई बड़ा फैसला लेगा, या फिर गिल को आगे भी मौके मिलते रहेंगे?
इस साल जनवरी से विश्व कप शुरू होने तक ऐसा रहा प्रदर्शन
गिल पर प्रबंधन के भरोसे की वजह शायद यह है कि इस साल जनवरी से लेकर विश्व कप शुरू होने तक गिल के बल्ले ने जमकर बॉलरों की धुनाई की. इस अवधि में उन्होंने खेले 20 वनडे मैचों में 5 शतकों से 72.35 के औसत से 1230 रन बनाए. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 208 का रहा. निश्चित तौर पर यही प्रदर्शन है, जो प्रबंधन को गिल को बार-बार उन्हें मौका देने का भरोसा दे रहा है. बहरहाल, देखने की बात यह होगी कि टेंशन के बादलों के बीच घिरे राहुल द्रविड़ किस सीमा तक गिल को लेकर आगे बढ़ते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं