IND vs SL 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले दिन वह देखने को मिला, जो किसी ने भी नहीं सोचा था. दरअसल टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्ला थामा, तो उसके शीर्ष चार बल्लेबाज बहुत ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. मयंक अग्रवाल गफलत में आउट हुए, लेकिन हैरानी तब हुई, जब चायकाल से कुछ देर पहले सिर्फ 7 ही गेंदों के भीतर श्रीलंका ने विराट सहित हनुमा विहारी के दो विकेट लेकर स्कोर 93 रन पर चार विकेट कर दिया. और यहां हैरानी के पहलू की वजह कुछ और थी, जो वसीम जाफर (Wasim Jaffer funny tweet) सहित सभी को सवाल दे गए.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई को आईपीएल स्पांसरशिप से इस साल मिलेगा इतना पैसा, जो पिछले 14 साल में नहीं मिला
पहले दिन हैरानी भरा पहलू रही एम.चिन्नास्वामी पिच का बर्ता, जिसकी आलोचना कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने भी की. दरअसल पहले ही दिन और पहले ही सेशन में यह पिच ऐसा बर्ताव कर रही थी कि मानों यह टेस्ट का तीसरा या चौथा दिन हो. पिच के हालात इतने खराब रहे कि कोई गेंद नीची रह रही थी, तो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से घूम रही थी, तो कोई उछाल ले रही थी. किसी को कुछ समझ में नहीं आया यह हो क्या रहा है. न ही विराट को समझ आया कि पहला ही ओवर फेंकने वाले धनंजय की गेंद इतनी ज्यादा नीची क्यों रह गयी, तो विहारी भी ढूंढते रह गए कि टप्पा पड़ने के बाद गेंद इतनी कैसे उछल गयी.
This is how many days I think this test will last. #NDvSL pic.twitter.com/QfI0QnqXDe
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 12, 2022
अब आप सोच सकते हैं कि जब पहले दिन के पहले सेशन में ऐसा हाल है, तो जब भारतीय स्पिन तिकड़ी बॉलिंग के लिए आएगी, तो श्रीलंकाई बल्लेबाजों का क्या हाल होगा. मोहाली का पहला टेस्ट तीन दिन में ही खत्म हो गया था. और यहां जब हालात इतने खराब हैं, तो इसने जाफर को सवाल खड़ा करने का मौका दे दिया. जाफर ने मजाकिया अंदाज में विंडीज के क्रिकेटर की तस्वीर पोस्ट करते हुए सवाल पूछा है कि बेंगलुरु टेस्ट मैच कितने दिन चलेगा. जाफर के इस ट्वीट पर फैंस ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है. आप भी जाफर को इसका जवाब दे सकते हैं..
यह भी पढ़ें: मिताली राज ने कप्तान के तौर पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, BCCI ने दी बधाई
ये भाई साहब लगभग डेढ़ दिन में ही मैच खत्म करवा रहे हैं..यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया !
India might lift the trophy by tommorow evening
— Manjyot Wadhwa (@Manjyot68915803) March 12, 2022
यह फैंस दो दिन में मैच खत्म होने की बात कह रहा है
2 days
— Abhinav (@Abhinav0224) March 12, 2022
IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं