भारतीय टीम शनिवार को महिला विश्वकप (Womens world cup 2022) में वेस्टइंडीज( WestIndies) के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले के शुरू होते ही भारतीय कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
यह पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में पठान बंधुओं की क्रिकेट अकादमी शुरू
मिताली राज (Mithali Raj) की उपलब्धि पर बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट करके उन्हें बधाई है. दरअसल मिताली ने सबसे ज्यादा वर्ल्डकप के मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत के लिए 24 वर्ल्डकप मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. भारत की टीम में इस समय दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी खेल रही हैं. झूलन गोस्वामी और मिताली राज. झूलन गोस्वामी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वर्ल्डकप विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
𝗔𝗻𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗳𝗼𝗿 𝗠𝗮𝗴𝗻𝗶𝗳𝗶𝗰𝗲𝗻𝘁 𝗠𝗶𝘁𝗵𝗮𝗹𝗶 🙌 🙌#TeamIndia Captain @M_Raj03 now holds the record of captaining in most matches - 2⃣4⃣ - in the Women's ODI World Cups. 🔝 👏#CWC22 | #WIvIND pic.twitter.com/qkbcXa2srP
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
यह भी पढ़ें- IPL 2022: यहां जानें जेसन होल्डर को कौन सा भारतीय व्यंजन है पसंद, कैरेबियन स्टार इस एक्टर का है दीवाना, देखें Video
26 जून 1999 में मिताली (Mithali Raj) ने भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था. अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 227 वनडे मैच खेले हैं. इतने वनडे मैचों में उन्होंने 7663 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक है और 62 अर्धशतक हैं. शनिवार को भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही हैं. विश्वकप में अभी तक भारत ने एक मुकाबला जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा था.आज भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
वेस्टइंडीज महिला (प्लेइंग इलेवन): डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (सी), शेमेन कैंपबेल (डब्ल्यू), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं