
शिखर धवन का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में शुरू हुए पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ही मेजबानों को बड़े झटके देने वाले भुवनेश्वर कुमार के हाथ से वह उपलब्धि छिन गई, जिसके वह पूरी तरह से हकदार थे. और ऐसा हुआ शिखर धवन की बड़ी गलती से. वैसे भुवनेश्वर की लय को देखते हुए वह भी यह उपलब्धि आगे हासिल कर सकते हैं, लेकिन अब यह कब उन्हें मिलेगी, इसकी गारंटी देना मुश्किल है.
टीम इंडिया के नए स्विंग मास्टर भुवनेश्व कुमार मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र में ही मेजबान बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटे. भुवी की लहराती स्विंग और सीम गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मिमियाते नजर आए. भुवनेश्वर ने एक के बाद एक झटके दक्षिण अफ्रीका को दिए और देखते ही देखते मेजबान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन हो गया.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: 'इस गलती' से जसप्रीत बुमराह ने डराया विराट कोहली को..फिर ऐसे की भरपाई
विराट कोहली ने नियमित अंतराल पर भुवनेश्वर का इस्तेमाल किया और इसका टीम इंडिया को पूरा फायदा भी मिला. भुवनेश्वर को एक बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उन्होंने लेफ्टी और इन-फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को विकेटकीपर साहा के हाथों चलता कर दिया. और जब वह बड़ी उपलब्धि की कगार पर थे, तो शिखर की चूक ने सारा मामला गड़बड़ कर दिया.
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली.
अगर शिखर धवन स्लिप में केशव महाराज का बहुत ही आसान कैच स्लिप में नहीं टपकाते, तो भुवनेश्वर न केवल मैच में बल्कि अपने टेस्ट करियर का पांचवां पंजा भी जड़ देते.
टीम इंडिया के नए स्विंग मास्टर भुवनेश्व कुमार मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र में ही मेजबान बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटे. भुवी की लहराती स्विंग और सीम गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मिमियाते नजर आए. भुवनेश्वर ने एक के बाद एक झटके दक्षिण अफ्रीका को दिए और देखते ही देखते मेजबान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन हो गया.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: 'इस गलती' से जसप्रीत बुमराह ने डराया विराट कोहली को..फिर ऐसे की भरपाई
विराट कोहली ने नियमित अंतराल पर भुवनेश्वर का इस्तेमाल किया और इसका टीम इंडिया को पूरा फायदा भी मिला. भुवनेश्वर को एक बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उन्होंने लेफ्टी और इन-फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को विकेटकीपर साहा के हाथों चलता कर दिया. और जब वह बड़ी उपलब्धि की कगार पर थे, तो शिखर की चूक ने सारा मामला गड़बड़ कर दिया.
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली.
अगर शिखर धवन स्लिप में केशव महाराज का बहुत ही आसान कैच स्लिप में नहीं टपकाते, तो भुवनेश्वर न केवल मैच में बल्कि अपने टेस्ट करियर का पांचवां पंजा भी जड़ देते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं