IND vs SA: इस वजह से आवेश खान ने कोच राहुल द्रविड़ को दिया मैच जिताऊ परफॉरमेंस का श्रेय

IND vs SA 4th T20I: इस पेसर ने कहा, ‘मैने ईशान से बात की और उसने कहा कि हार्डलेंथ गेंद खेली नहीं जा रही. कुछ गेंदों को उछाल मिल रहा है और कुछ नीची रह रही हैं. मैने स्टंर पर आक्रमण करने की रणनीति बनाई और लगातार हार्ड लैंथ गेंद डालीं.

IND vs SA: इस वजह से आवेश खान ने कोच राहुल द्रविड़ को दिया मैच जिताऊ परफॉरमेंस का श्रेय

IND vs SA: चौथे टी20 में अगर दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ द मैच जीता, तो आवेश खान ने दिल जीता

खास बातें

  • आवेश ने चौथे टी20 मैच में चटकाए 4 विकेट
  • आवेश खान-4-0-18-4
  • यह परफॉरमेंस बहुत दूर तक जाएगी!
नई दिल्ली:

यह सही है कि चौथे टी20 मुकाबले में राजकोट में भारत की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच भले ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रहे हों, लेकिन दिल आवेश खान (Avesh Khan) ने भी जीता. और एक बड़े वर्ग का मानना तो यह भी था कि जिस तरह आवेश ने मैच में गेंदबाजी की, मैन ऑफ द मैच के  असर हकदार वही थे. आवेश ने चार ओवर में सिर्फ 8 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. मैच के बाद आवेश ने कहा कि शुरुआती तीन मैचों में विकेट न मिलने के बाद वह दबाव महसूस कर रहे थे, लेकिन द्रविड़ के  दिए भरोसे ने उन्हें मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

आवेश ने मैच के बाद कहा,‘पिछले चार मैचों से टीम में बदलाव नहीं हुआ है, जिसका श्रेय राहुल सर को जाता है. वह सभी को मौका देते हैं और लंबा मौका देते हैं.' उन्होंने कहा, ‘एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद वह किसी को टीम से बाहर नहीं करते क्योंकि एक दो मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी का आंकलन नहीं हो सकता. सभी को खुद को साबित करने के काफी मौके मिल रहे हैं.'

आवेश ने कहा,‘हां मुझ पर दबाव था. तीन मैचों में मुझे विकेट नहीं मिली थी लेकिन राहुल सर और टीम प्रबंधन ने मुझे फिर मौका दिया और मैने चार विकेट लिये. इस दिन मेरे पापा का बर्थडे भी था तो मेरी तरफ से उन्हें यह तोहफा था.' इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन से बात करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी की रणनीति बनाई.


इस पेसर ने कहा, ‘मैने ईशान से बात की और उसने कहा कि हार्डलेंथ गेंद खेली नहीं जा रही. कुछ गेंदों को उछाल मिल रहा है और कुछ नीची रह रही हैं. मैने स्टंर पर आक्रमण करने की रणनीति बनाई और लगातार हार्ड लैंथ गेंद डालीं. मेरा काम अच्छी गेंदबाजी करना है, विकेट मिलना मेरे हाथ में नहीं है.' टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, "चयन मेरे हाथ में नहीं है. मैं हर मैच में अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं. मैं बाद में मलाल नहीं रखना चाहता कि मैने प्रदर्शन में कमी रखी.'

यह भी पढ़ें: 

'SA ने उनके खिलाफ खास तरह की रणनीति बनाई है', Rishabh Pant के जल्दी आउट होने पर भारतीय लीजेंड ने कहा

'अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं, लेकिन वो नहीं..', Dale Steyn ने भारतीय स्टार को निशाने पर लिया

'सात महीने पहले ये किसने सोचा था?..', टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com