विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

भारतीय खिलाड़ियों का अफ्रीका दौरा होने वाला है बेहद कठिन, आप भी जान लें

अफ्रीका दौरे पर जानें वाले टेस्ट क्रिकेटर 15 जनवरी तक सुरक्षित बायो बबल में रहेंगे...

भारतीय खिलाड़ियों का अफ्रीका दौरा होने वाला है बेहद कठिन, आप भी जान लें
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Indian Team) को इस माह टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. श्रृंखला की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से होगी. टेस्ट क्रिकेट का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

आगामी दौरे से पहले कुछ खबरें निकलकर सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम अफ्रीका रवाना होने से पहले जारी प्रोटोकॉल के तहत तीन दिनी अनिवार्य क्वारंटीन में प्रवेश कर चुकी है. इस प्रक्रिया के पश्चात् विराट सेना को विशेष चार्टर्ड प्लेन के जरिए 16 दिसंबर को जोहानसबर्ग (Johannesburg) के लिए रवाना होना है.

गाबा टेस्ट से पहेल ग्लेन मैक्ग्रा के साथ हुए 'अजीब पल' का स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा

अफ्रीका दौरे पर जानें वाले टेस्ट क्रिकेटर 15 जनवरी तक सुरक्षित बायो बबल में रहेंगे. दरअसल टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद टेस्ट प्लेयर देश लौट आएंगे. वहीं वनडे प्रारूप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बायो बबल का हिस्सा बनें रहेंगे.

वनडे श्रृंखला की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है और आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा. इस दौरान सभी वनडे खिलाड़ियों को बायो बबल का सतर्कता के साथ पालन करना होगा. बताया जा रहा है कि टेस्ट और वनडे प्रारूप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पूरे 43 दिनों तक बायो बबल में समय गुजारना होगा.

PAK vs WI: बहुत याराना लगता है बाबर और पूरन की यारी, आप भी देखें

भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:

पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर, सेंचुरियन)

दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानसबर्ग)

तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी, केप टाउन)

पहला वनडे (19 जनवरी, पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी, पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केप टाउन)

अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

स्टैंडबाय खिलाड़ीः नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अरजन नगवासवाला.

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यह भी बड़ी वजह रही कि ईशान और गायकवाड़ को नहीं मिली भारतीय टी20 टीम में जगह
भारतीय खिलाड़ियों का अफ्रीका दौरा होने वाला है बेहद कठिन, आप भी जान लें
Mohammad Kaif on Rishabh Pant says he is set to be a Test great IND vs BAN 1st Test
Next Article
जायसवाल- गिल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय क्रिकेट का सबसे महान टेस्ट क्रिकेटर, मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com