विज्ञापन

IND VS SA T20I: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल आखिरी दो मैचों से बाहर

IND VS SA T20I: अक्षर का आखिरी दो मैचों से हटना भारत के लिए बड़ा झडका है क्योंकि वह भारतीय इलेवन में बड़ा संतुलन लेकर आते हैं, जिसकी टीम को कमी खलेगी

IND VS SA T20I: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल आखिरी दो मैचों से बाहर
IND vs SA 4th T20I: अक्षर पटेल
X: Social media

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले से बीमारी के कारण बार रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमार होने के कारण बाकी बचे दो मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे. तीसरे मुकाबले में टॉस के बाद इलेवन में उनका नाम न देखकर फैंस हैरान रह गए थे, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि अक्षर की तबियत ठीक नहीं है और इसी वजह से वह आखिरी दो वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे.अक्षर पटेल भले ही सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हों, लेकिन वह लखनऊ में टीम में साथ बने रहेंगे. यहीं आगे उनकी चिकित्सीय जांच की जाएगी. अक्षर का टीम से बाहर होना निश्चित तौर पर भारत के लिए बड़ा झटका है. उनकी उपस्थिति टीम इंडिया को खासा संतुलन प्रदान करती है. और लखनऊ की पिच तो उनकी शैली के बहुत ही ज्यादा मुफीद है. अक्षर पटेल की जगह शहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है. 

अक्षर के विकल्प के बारे में डिटेल से जाानें

ऑलराउंडर की जगह अजीत अगरकर एंड कंपनी ने अगले दो मैचों के लिए 31 साल के शहबाज अहमद को टीम में जगह दी है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले शहबाज बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज हैं. अभी तक वह  भारत के लिए 3 वनडे ऐऱ दो टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.73 के औसत और 2 शतकों से 3598 रन बनाए हैं, तो वहीं 114 टी20 मैचो में शहबाज अहमद ने 35.56 के औसत, 1 शतक और 4 पचासों से 1355 रन बनाए हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके 125, तो टी20 में 73 विकेट हैं. 

आखिरी दो मैचों के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com