- अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है
- सरपंच जर्मल सिंह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आए थे अमृतसर
- गोलीकांड के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पंजाब के अमृतसर में एक सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक सरपंच की पहचान जर्मल सिंह के रूप में की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जर्मल सिंह पर आरोपियों ने उस वक्त हमला किया जिस समय जब वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे. जर्मल सिंह आम आदमी पार्टी से थे. पुलिस के अनुसार ये पूरा माला मैरीगोल्ड रिजॉर्ट का है. बदमाशों ने रिजॉर्ट में घुसकर जर्मल सिंह पर हमला किया था. जिस समय जर्मल सिंह पर हमला हुआ उस दौरान वो एक टेबल पर बैठे थे. पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज की हो रही है जांच
पुलिस इस रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इस फुटेज के आधार पर पुलिस की कई टीमें अब उन बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है जिन्होंने जर्मल सिंह की हत्या की. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है. साथ ही चश्मदीदों से भी मदद ली जा रही है.

धमकी मिलने की भी आई बात
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जर्मल सिंह को पहले किसी फोन नंबर से धमकियां मिली थीं. धमकी देने वाला कौन था इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. अमृतसर पुलिस इस मामले में तरन तारन पुलिस के संपर्क में है. अमृतसर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर भी आरोपियों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में हम तरन तारन पुलिस के भी संपर्क में हैं. जल्द ही हम आरोपियों तक पहुंच जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं