Ind vs Sa: अब शिखर धवन ने बता दी "मन की बात", यह लक्ष्य है लेफ्टी बल्लेबाज का

India vs South Africa ODI: धवन ने 34 टेस्ट में 2315, 158 वनडे में 6647 और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं.

Ind vs Sa: अब शिखर धवन ने बता दी

Ind vs Sa 1st ODI: भारतीय लेफ्टी बल्लेबाज शिखर धवन

खास बातें

  • शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैं वनडे में कप्तान
  • लेफ्टी बल्लेबाज खो चुके हैं टेस्ट और टी20में जगह
  • अब धवन ने बता दी "मन की बात"
लखनऊ:

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन टेस्ट और टी20 टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं. टीम में एक जगह के लिए इतना जबर्दस्त मुकाबला है कि हालिया विश्व कप के लिए घोषित टीम में इशान किशन जैसे परफॉरमर को जगह नहीं मिल सकी. बहरहाल, शिखर धवन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. पिछले दो साल में एक दिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साफ कर दिया है कि फिट रहकर 2023 में भारत में होने वाला वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं. 

SPECIAL STORIES: 

प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....


धवन ने 34 टेस्ट में 2315, 158 वनडे में 6647 और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वह श्रीलंका , वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की वनडे टीम के कप्तान रहे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही श्रृंखला में फिर यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि इतना शानदार करियर रहा. जब भी मौका मिलता है तो मैं अपना ज्ञान युवाओं के साथ बांटता हूं. अब मेरे लिए नयी जिम्मेदारी है, लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर तलाशता हूं और इसका आनंद लेता हूं.' उन्होंने कहा,‘मेरा लक्ष्य 2023 विश्व कप है. मैं खुद को फिट रखना चाहता हूं और सकारात्मक रहना चाहता हूं'

यह भी पढ़ें:

कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग

'सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय

' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com