IND vs SA: गुवाहटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए, तो वहीं भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 रन बना लिए हैं. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (7) और केएल राहुल (2) रन बनाकर नाबाद हैं, इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 109 रन की पारी खेली, वहीं, मार्को यान्सन ने कमाल करते हुए 93 रन बनाए, इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 489 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटाकाए, कुलदीप के खाते में 4 विकेट आए. इसके अलावा बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. Cricket Score)
South Africa Tour of India 2025 Cricket SCORE: IND vs SA Score, 2nd Test Match Day 2, Straight from Guwahati ACA Stadium
IND vs SA: लाइट कम, दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 9/0
खराब रोशनी के कारण फिर से आजके दिन के खेल को जल्द खत्म करना पड़ा है. भारत ने 9 रन बनाए हैं. केएल राहुल 2 और यशस्वी जायसवाल 7 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 का स्कोर बनाया था.
भारत पहली पारी में 9/0 (6.1 ओवर), दूसरे दिन का खेल खत्म
IND vs SA Live Score: लाइट कम है. अंपायर बार-बार चेक कर रहे हैं,
मैदान पर लाइट कम है. अंपायर बार-बार रोशनी को चेक कर रहे हैं. अब सातवें ओवर का आगाज हो रहा है. लगता है शायद आजके दिन का यह आखिरी ओवर होगा.
भारत 9/0 (6.0 ओवर)
IND vs SA Live Score: जायसवाल और राहुल से बड़ी उम्मीद
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अच्छी गेंदों को सम्मान दे रहे हैं. उन्हें पता है कि कुछ ही समय का खेल बचा हुए हैं. दोनों बल्लेबाज जल्द से जल्द समय को खत्म करना चाह रहे हैं. गुवाहटी में मौसम बदल चुका है ,लाइट कम हो रही है. फ्लड लाइट जल चुकी है. राहुल 2 और जायसवाल 7 पर नाबाद हैं
भारत 9/0 (4 ओवर)
IND vs SA Live Score: जायसवाल और राहुल संभल कर खेल रहे
जायसवाल और केएल राहुल संभल कर भारत की पारी का आगाज कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर अबतक 9 रन बना लिए हैं.
भारत पहली पारी 9/0 (3.3 ओवर)
IND vs SA Live Score: भारत की पारी का आगाज
भारत ने अपनी पहली पारी का आगाज कर लिया है. क्रीज पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पर है. भारत के सामने 489 रन की चुनौती है. देखना है कि गुवाहटी के सपाट पिच पर भारतीय बल्लेबाज क्या कमाल करते हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से यान्सन ने ओवर की शुरुआत की है.
IND vs SA Live Score: मार्को यान्सन आउट, साउथ अफ्रीका 489/10
मार्को यान्सन 93 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. यान्सन को कुलदीप ने बोल्ड आउट करके पवेलियन भेजा, साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. अफ्रीकी की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए. कुलदीप को 4 विकेट मिला, बुमराह, सिराज और जडेजा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे.
साउथ अफ्रीका 489/10 (151.1 ओवर)
IND vs SA Live Score: यान्सेन शतक के करीब
मार्को यान्सेन केवल 8 रन दूर हैं अपने शतक से, क्या भारतीय गेंदबाज यान्सेन को शतक से पहले रोक पाएंगे. यह देखना दिलचस्प होने वाला है.
488/9 (150 ओवर)
IND vs SA Live Score: बुमराह ने हार्मर को किया बोल्ड, यान्सेन भी शतक के करीब, जानें स्कोर
यान्सेन भी शतक के करीब है. साउथ अफ्रीकी पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बेअसर कर दिया है, भारतीय टीम सपाट पिच पर बेदम नजर आ रही है.
साउथ अफ्रीका 488/9
India vs South Africa LIVE Score: क्या पहला शतक पूरा कर पाएंगे मार्को जानसन?
मार्को जानसन अपने पहले टेस्ट शतक के करीब हैं. टीम के लिए वह 76 गेंद में 82 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. ये देखना काफी रोमांचक हो गया है कि वह अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं.
India vs South Africa LIVE Score: बुमराह ने हार्मर को किया बोल्ड, अफ्रीका के 9 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
बुमराह ने हार्मर को बोल्ड को बोल्ड करते हुए 9वीं सफलता दिलाई है. आउट होने से पूर्व हार्मर ने कुल 17 गेंदों का सामना किया. इस बीच 5 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 143.1 ओवरों में 462/9 रन है.
India vs South Africa LIVE Score: 450 के पार पहुंची दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने 450 के आंकड़े को पार कर लिया है. टीम का स्कोर 142 ओवरों में 458/8 रन है.
India vs South Africa LIVE Score: थमने का नाम नहीं ले रहा मार्को जानसन तूफान
मुथुसामी जरूर आउट हो गए हैं, लेकिन दूसरे छोर से मार्को जानसन की तूफानी बल्लेबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. 70 गेंद में वह 108.57 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले हैं.
India vs South Africa LIVE Score: मुथुसामी आउट, भारत को मिली 8वीं सफलता, जानें स्कोर
मुथुसामी आउट हो चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने उन्हें जायसवाल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व मुथुसामी 206 गेंद में 109 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 138.1 ओवरों में 431 रन है.
India vs South Africa LIVE Score: लंच ब्रेक खत्म, खेल शुरू
लंच ब्रेक खत्म हो गया है. खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में आ चुके हैं. मुथुसामी 109 और मार्को जानसन 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को स्कोर 138 ओवरों में 431य7 रन है.
India vs South Africa LIVE Score: लंच ब्रेक, साउथ अफ्रीका 428/7
लंच ब्रेक का समय, साउथ अफ्रीका की जबरदस्त बल्लेबाजी, मुथुसामी 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. यान्सेन ने 57 गेंद पर 51 रन की पारी खेली है, साउथ अफ्रीका ने 428 रन 7 विकेट पर बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज हताश हैं.
IND vs SA LIVE: यान्सन का भी पचासा
मार्को यान्सन ने 53 गेंद पर अर्धशतक जमाकर भारतीय गेंदबाजों की पोल खोल दी है. दोनों भारतीय गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका 423/7 (135.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE Score: मुथुसामी ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
मुथुसामी ने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक धमाका कर दिया है, भारतीय टीम बैकफुट पर है. मुथुसामी ने 193 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है.
साउथ अफ्रका 418/7 (134.4 ओवर)
India vs South Africa LIVE: मुथुसामी और यान्सन के बीच 77 रन की पार्टनरशिप
मुथुसामी और यान्सन ने धमाका कर दिया है, भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं.मुथुसामी शतक के बेहद करीब है. दोनों बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बना रहे हैं.
साउथ अफ्रीका 416/7 (134.0 ओवर)
IND vs SA 2nd Test Day 2 LIVE: अफ्रीका के 400 रन पूरे, मुथुसामी शतक और जानसन अर्धशतक के करीब
गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम नें अपनी पहली पारी में 400 रन पूरा कर लिए हैं. टीम को स्कोर 132.1 ओवरों में 402/7 रन है. सेनुरन मुथुसामी 186 गेंद में 87 और मार्को जानसन 46 गेंद में 48 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
India vs South Africa LIVE Score: मार्को जानसन मचा रहे हैं गदर, देखते ही देखते उड़ा डाले 4 छक्के, जानें क्या है स्कोर
मार्को जानसन जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खबर लिखे जाने तक उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 113.51 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले हैं.
IND vs SA LIVE: दूसरे ड्रिंक्स तक अफ्रीका को स्कोर 360/7
दूसरे दिन के दूसरे ड्रिंक्स तक अफ्रीका ने 126 ओवरों में 360/7 रन बनाए हैं. सेनुरन मुथुसामी (76) और मार्को जानसन (17) क्रीज पर जमे हुए हैं.
India vs South Africa 2nd Test Day 2 LIVE: काइल वेरेने आउट, भारत को मिली बड़ी सफलता, जानें क्या है स्कोर
भारतीय टीम को दूसरे दिन की पहली सफलता हाथ लग गई है. जडेजा ने काइल वेरेने (45) को आउट पंत के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 120.3 ओवरों में 7-334 रन है.
India vs South Africa LIVE: अर्धशतक के करीब पहुंचे काइल वेरेन, विकेट के तलाश में टीम इंडिया
सेनुरन मुतुसामी (64) के बाद काइल वेरेन भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 112 गेंद में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 116 ओवरों में 329/6 रन है.
IND vs SA LIVE: चाय काल समाप्त, मैदान में लौटे खिलाड़ी, मुथुसामी पर टिकी है सबकी नजर
चाय काल समाप्त हो चुका है. खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में आ चुके हैं. सेनुरन मुथुसामी 139 गेंद में 62, जबकि काइल वेरेने 98 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 123 ओवरों में 323/6 रन है.
IND vs SA 2nd Test Day 2 LIVE: दूसरे दिन का चाय काल घोषित, बड़े स्कोर की तरफ अफ्रीका
गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन का चाय काल घोषित हो चुका है. अफ्रीका ने चाय काल तक 111 ओवरों में 316/6 रन बनाए हैं. मुथुसामी 131 गेंद में 56, जबकि काइल वेरेने 38 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs SA Live Score: सेनुरन मुथुसामी ने पूरा किया टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक
सेनुरन मुथुसामी ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 127 गेंद में 50 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 108 ओवरों में 308/6 रन है.
IND vs SA LIVE:आउट होने से बाल-बाल बचे सेनुरन मुथुसामी, दक्षिण अफ्रीका 303/6
104 ओवर की दूसरी गेंद पर सेनुरन मुथुसामी आउट होने से बाल-बाल बच गए हैं. जडेजा की गेंद पर पहले अंपायर ने उंगली उठा दिया था. मगर DRS में वह नॉट आउट पाए गए. टीम का स्कोर 105.2 ओवरों में 304/6 रन है.
India vs South Africa 2nd Test Day 2 LIVE: अर्धशतक के करीब मुथुसामी
सेनुरन मुथुसामी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. वह 91 गेंद में 40 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. टीम का स्कोर 97.2 ओवरों में 283/6 रन है.
IND vs SA LIVE Updates: ड्रिंक्स तक अफ्रीका ने बनाए 279 रन
दूसरे दिन का ड्रिंक्स हो गया है. मेहमान टीम ने 95 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए हैं.
IND vs SA Live Score: अच्छे टच में नजर आ रहे हैं मुथुसामी और वेरेने
गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का आगाज हो चुका है. कल के नाबाद बल्लेबाज सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेने शुरूआती ओवरों में अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. मुथुसामी 71 गेंद में 31, जबकि वेरेने 25 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 89.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन है.
IND vs SA LIVE: गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का आगाज
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी पारी को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे. सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिन क्रीज पर बने हुए हैं.
साउथ अफ्रीका 248/6