- IND vs SA के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर 2025 को ईडन गार्डन्स कोलकाता में शुरू हुआ
- कोलकाता टेस्ट में भारत की टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं
- दक्षिण अफ्रीका की टीम में एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा कप्तान और काइल वेरिन विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं
IND vs SA LIVE Score, 1st Test Day 1, South Africa Tour of India 2025: पहले टेस्ट मैच का खेल शुरु हो चुका है. विपक्षी टीम की तरफ से एडन मारक्रम और रायन रिकलटन पारी का आगाज कर रहे हैं, जबकि भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला. दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की परिक्षा ले रहे हैं.
इससे पहले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा टॉस जीतने में कामयाब रहे. उसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस गंवाने के बाद निराश नजर आए और हताशा व्यक्त करते हुए मजाक में कहा कि शायद अब वह WTC फाइनल में ही टॉस जीतेंगे. (Live Cricket Score)
कोलकाता टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3 वॉशिंगटन सुंदर, 4 शुभमन गिल (कप्तान), 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 ध्रुव जुरेल, 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह और 11 मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: 1 एडन मार्करम, 2 रियान रिकलटन, 3 ट्रिस्टन स्टब्स, 4 टोनी डे ज़ॉर्जी, 5 तेंबा बवूमा (कप्तान), 6 काइल वेरेन (विकेटकीपर), 7 वियान मुल्डर, 8 साइमन हार्मर, 9 मार्को यानसन, 10 केशव महाराज और 11 कॉर्बिन बॉश.
South Africa Tour of India 2025 LIVE Updates: IND vs SA LIVE Score, 1st Test Match Day 1, Straight from Eden Gardens Kolkata
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं