- IND vs SA के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर 2025 को ईडन गार्डन्स कोलकाता में शुरू हुआ
- कोलकाता टेस्ट में भारत की टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं
- दक्षिण अफ्रीका की टीम में एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा कप्तान और काइल वेरिन विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं
India vs South Africa 1st Test Day 1 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में शुरू हुए टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया. पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. दिन की समाप्ति के समय भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे. केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद हैं. एकमात्र विकेट यशस्वी जायसवाल का गिरा है. जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. एडन मार्करम और रेयान रिकल्टन की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे. लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और 55 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. (Scorecard)
एडन मार्कराम ने 31 रन बनाए. वह पारी के शीर्ष स्कोरर रहे. वियान मुल्डर ने 24 और टोनी डे जॉर्जी ने 24 रन बनाए. रिकल्टन 23 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान टेंबा बवुमा 3 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने. बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह ने टेस्ट करियर में 16वीं बार 5 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला.
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. जायसवाल आक्रामक दिखे, लेकिन अपना विकेट जल्दी खो बैठे. जायसवाल 27 गेंद पर 3 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. राहुल और सुंदर ने दूसरे विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी की है. दोनों की जोड़ी रक्षात्मक ज्यादा दिखी है. राहुल 59 गेंद पर 13 और सुंदर 38 गेंद पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के मुकाबले 122 रन पीछे है. दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट मार्को यानसेन ने लिया है. यानसेन ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड मारा.
कोलकाता टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3 वॉशिंगटन सुंदर, 4 शुभमन गिल (कप्तान), 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 ध्रुव जुरेल, 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह और 11 मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: 1 एडन मार्करम, 2 रियान रिकलटन, 3 ट्रिस्टन स्टब्स, 4 टोनी डे ज़ॉर्जी, 5 तेंबा बवूमा (कप्तान), 6 काइल वेरेन (विकेटकीपर), 7 वियान मुल्डर, 8 साइमन हार्मर, 9 मार्को यानसन, 10 केशव महाराज और 11 कॉर्बिन बॉश.
South Africa Tour of India 2025 : IND vs SA Highlights, 1st Test Match Day 1, Straight from Eden Gardens Kolkata
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं