! Third century of the series for @imVkohli and his 35th in ODI cricket.#SAvIND pic.twitter.com/ZRTItuF5SA
— BCCI (@BCCI) February 16, 2018
यहां बन गए कोहली नंबर-2
हम बात कर रहे हैं बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने की. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की विराट कोहली से आगे है. जाहिर है कि कोहली को पोंटिंग से आगे जाने के लिए अच्छा-खासा सफर तय करना है. लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए तय है कि कोहली यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. चलिए जान लीजिए किस-किस ने बतौर कप्तान कितने शतक बनाए
शतक नाम
22 रिकी पोंटिंग (220 पारी)
13 एबी डि विलियर्स (98)/विराट कोहली (46)
11 सौरव गांगुली (143)
10 सनथ जयसूर्या (118)
Picture perfect post a 5-1 series victory. Congratulations to the bunch that made it possible #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/W0Cy2KUeKv
— BCCI (@BCCI) February 16, 2018
यह भी पढ़ें : IND VS SA 6TH ODI: कोहली ने सेंचुरियन में कर डाला विराट 'डबल धमाका'
दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
रन नाम बनाम
558* विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका, 2018 (6 पारी)
454 केविन पीटरसन दक्षिण अफ्रीका, 2005 (6 पारी)
413 हाशिम अमला विंडीज, 2015 (6 पारी)
410 फैफ डु प्लेसिस श्रीलंका, 2017 (5 पारी)
किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजVirat Kohli Will Score 62 ODI Centuries, Predicts Virender Sehwag #Cricket #LatestNews #worldcup2018 #AUSvENG #U19CWC #PakvsNz #RoyalRumble #LAKings World Cup News| Qualifiers | Fixtures | Schedule | Venue in 2018 - https://t.co/tgilypJXGI pic.twitter.com/TD0cNjrsmh
— WORLD CUP News (@Worldcupnews777) February 17, 2018
रन नाम बनाम
558* विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका, 2018 (6 पारी)
491 जॉर्ज बैली भारत, 2013 (6 पारी)
467 मसाकाद्जा केन्या, 2009 (5 पारी)
He's just a run machine! @imVkohli has his 35th ODI century! #SAvIND pic.twitter.com/rRXhnSX7ch
— ICC (@ICC) February 16, 2018
भारत के लिए सीरीज में 3 शतक
नाम जगह
सौरव गांगुली दक्षिण अफ्रीका (विश्व कप, 2003)
वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया (वीबी सीरीज 2004)
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका (2018, द्विपक्षीय सीरीज में कारनामा करने वाले इकलौत बल्लेबाज)
India captain @imVkohli is the Player of the Series - the first player ever to score over 500 runs in a bilateral ODI series! #SAvIND pic.twitter.com/UCIoL6gF39
— ICC (@ICC) February 16, 2018
सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
यह मामला है कि सबसे कम दिनों के भीतर 500 रन पूरे करने का
नाम दिन
विराट कोहली 47
सचिन तेंदुलकर 69 (2003, 10 मैच)
सबसे तेज 17,000 हजारी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 और 16,000 रन बनाने वाले कोहली ने यहां भी बाजी मार ली. और पीछे छोड़ा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को
नाम पारी
विराट कोहली 361
हाशिम अमला 381
VIDEO : जब विराट कोहली ने सेंचुरियन में टेस्ट में शतक जड़ा था
वास्तव में कोहली को अगर विराट रिकॉर्ड कोहली कह दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. और यह यहीं ही खत्म होने नहीं जा रहा. आपको आगे भी कोहली के बल्ले से 'विराट रिकॉर्डों' की बारिश लगातार देखने को मिलती रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं