विज्ञापन
8 minutes ago

India vs South Africa Highlights: प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव की दमदार गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक और रोहित शर्मा और विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने विशाखापटनम में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले 270 रनों पर समेट दिया, इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में ही मैच अपने नाम किया. (SCORECARD)

271 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े. इस दौरान रोहित और जायसवाल ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए. जब लग रहा था कि रोहित आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे, रोहित केशव महाराज के जाल में फंस गए और 75 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. रोहित ने 73 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के जड़े. जबकि जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. जायसवाल ने 121 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 45 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. अर्शदीप ने पांचवीं ही गेंद पर रेयान रिकेल्टन का शिकार किया. लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

रवींद्र जडेजा ने वाबुमा का शिकार कर इस साझेदारी को तोड़ा. डी कॉक ने फिर ब्रीट्ज़के के साथ साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने अपना शतक लगाया. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे स्पैल में भारत को वापसी करवाई. उन्होंने एक ही ओवर में  मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम का विकेट झटका. इसके बाद उन्होंने डी कॉक का शिकार किया.

प्रसिद्ध के बाद कुलदीप पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को जानसेन का शिकार कर अफ्रीकी टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका. अंत में प्रसिद्ध ने ओटनील बार्टमैन को बोल्ड कर अफ्रीकी पारी को समेटा. अफ्रीका के लिए डी कॉक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 89 गेदों में 8 चौके और 6 छक्कों के दम पर 106 रन बनाए. उनके अलावा बावुमा ने 48 रनों की पारी खेली. भारत के लिए प्रसिद्ध ने 66 रन देते हुए 4 और कुलदीप ने 41 रन देकर चार विकेट झटके.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका इलेवन: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

भारतीय इलेवन:  रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

Here are the Highlights of India vs South Africa, 3rd ODI, Straight from ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam

IND vs SA Live Score: विराट प्लेयर ऑफ द सीरीज

सीरीज में दो शतक औक एक नाबाद अर्द्धशतक के चलते विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है. 

IND vs SA Live Score 3rd ODI: जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच

जायसवाल को उनके नाबाद शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शतक को उन्होंने इन्जॉय किया.

IND vs SA LIVE Score: भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

चलिए. कोहली के बल्ले से आया जीत का चौका और इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने निर्णायक और तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया है. यशस्वी जायसवाल 116 रन बनाकर  नाबाद रहे. दूसरी तरफ विराट कोहली ने 45 गेंद में नाबाद 65 रनों की पारी खेली है. कोई भी अफ्रीकी गेंदबाज आज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद, वनडे सीरीज जीत भारतीय टीम पर से दबाव कम जरूर करेगी.

IND vs SA LIVE Score: कोहली का नो लूक सिक्स

विराट ने अब नो लूक सिक्स जड़ा है. डीप मिड विकेट की दिशा में शॉर्ट खेला. कोहली ने शायद टाइम पीछे मोड़ दिया है. साल 2016 वाला अंदाज दिखा रहे हैं. लगातार दो शतक और अब अर्द्धशतक. दोनों बल्लेबाज आक्रमण कर रहे हैं. भारत सीरीज जीत की दहलीज पर खड़ा है.
38.2 ओवर: भारत 252/1

IND vs SA LIVE Score: कोहली का पचासा

विराट कोहली ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यह उनका 76वां अर्द्धशतक है. 40 गेंदों में पूरा किया. चौके के साथ पचासा पूरा किया है. बीती कुछ गेंदों से कोहली ने अपना गियर बदला है. कोहली भी इसे जल्दी ही खत्म करना चाह रहे हैं.

38.1 ओवर: भारत 242/1

IND vs SA LIVE Score: जायसवाल जल्दी में

शतक लगाने के बाद जायसवाल अब मैच को जल्दी खत्म करने के मूड में हैं. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा है. इस तरह से शॉर्ट आप ऋषभ पंत को खेलते देखते हैं. गिरते हुए स्कूप शॉर्ट खेला है जायसवाल ने. जरूरी रन रेट अब 3.15 का है और भारत का मौजूदा रन रेट 6.21 का है. भारत को 78 गेंद में 41 रन की जरूरत है.

37.0 ओवर: भारत 230/1

Ind vs SA 3rd ODI LIVE: यशस्वी भव:

35.2: जायसवाल ने जड़ा करियर का पहला शतक...जानेस की दूसरी गेंद को फाइनल लेग पर खेलने के साथ ही जायसवाल ने नॉन-स्ट्राइक की ओर दौड़ते हुए हाथ खड़े कर दिए...करियर का पहला शतक..खुशी समझी जा सकती है...क्या बात...111 गेंदों पर तक...10 चौके..1 छक्का

India vs South Africa Live Score: कोहली ऑन

विराट का पहले चौका...फिर छक्का लांग-ऑन के ऊपर से..क्या बात...! पहले पांचवी गेंद पर शॉर्ट-आर्म जैब मिडविकेट से...फिर आखिरी गेंद बॉश की लांग-ऑन के ऊपर से..मानो पहले ही तय कर चुके थे कोहली... विराट ने गेंद की तरफ देखा तक नहीं..वह सिर्फ बॉश को ही घूरते रहे..34वें ओवर में बटोर लिए भारत ने  13 रन

Ind vs SA 3rd ODI LIVE: मैच शुरू

ड्रिंक्स के छोटे से ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है..स्ट्राइक जायसवाल के पास है..पारी का 34वां ओवर फेंक रहे हैं बॉश...

SA vs IND Live Updates: बढ़िया रहा पारी का 33वां ओवर

32.6:  मार्को जानसेन के फेंके ओवर में कोहली ने दो बेहतरीन शॉट खेले...कवर ड्राइव और पुल..दोनों पर ही दो-दो रन आए..आउट फील्ड भी धमा है..ओवर में 7 रन....33 ओवर के बाद भारत 1 विकेट पर 201 रन...भारत सीरीज जीत की ओर बढ़ता हुआ.. ड्रिंक्स इंटरवेल..

IND vs SA LIVE Score: 11 रन आए ओवर से

इस ओवर से 11 रन आए हैं. भारत को जीत के लिए अब केवल 80 रन चाहिए. जायसवाल नर्वस नाइंटीज में हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली की क्लासिक कवर ड्राइव आई है. 
31.0 ओवर: भारत 191/1 

IND vs SA LIVE Score: भारत जीत से 91 रन दूर

भारतीय टीम जीत से 91 रन दूर हैं. भारत का जरूरी रन रेट 4.55 का है और मौजूदा रन रेट 6 का है. जायसवाल अपने शतक की ओर हैं.  उन्हें अपने पहले वनडे शतक के लिए 16 रन चाहिए. जायसवाल और कोहली के बीच साझेदारी 25 रन की हो चुकी है. बीते 10 ओवर में 78 रन आए हैं.
30.0 ओवर: भारत 180/1

IND vs SA LIVE Score: जायसवाल शतक की ओर

यशस्वी जायसवाल शतक की ओर हैं. कोहली आखिरी गेंद पर रन आउट हो सकते थे, लेकिन गेंद सीधे डायरेक्ट हिट नहीं हुआ. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं. कोहली का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. देखना होगा कि आज क्या होगा? भारत को 23 ओवर में 108 रनों की जरूरत है.
27.0 ओवर: भारत 163/1

IND vs SA LIVE Score: रोहित शर्मा आउट

इस शॉर्ट की जरूरत ही नहीं थी. रोहित का आज शतक नहीं आएगा. केशव महाराज ने उन्हें अपने जाल में फंसाया. रोहित स्लॉग स्वीप करने गए थे. बल्ले का टॉप एज लगा. डीप मिड विकेट पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने कैच लपका. इस शॉर्ट के लिए ललचाया था. रोहित 73 गेंद में सात चौके और तीन छक्के लगाकर 75 रन बनाकर आउट हुए.
25.5 ओवर: भारत 155/1 

IND vs SA LIVE Score: 150 पार हुआ स्कोर

भारत का स्कोर 150 पार हो चुका है. भारत निश्चित तौर पर यहां से जीत रहा है, देखना यह है कि कितने विकेट से जीतेगा. रोहित धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 
25.0 ओवर: भारत 153/0

IND vs SA LIVE Score: भारत का स्कोर 150 के करीब

भारत का स्कोर 150 के करीब है. टीम इंडिया की जीत का बेस तो तैयार हो चुका है. देखना होगा कि क्या भारत 10 विकेट से अफ्रीका को रौंदता है या नहीं. रोहित शर्मा और जायसवाल दोनों शतक बनाना चाहेंगे. 

24.0 ओवर: भारत 140/0 Rohit Sharma 69(66) Yashasvi Jaiswal 59(78)

IND vs SA LIVE Score: जायसवाल का अर्द्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपना पूरा समय लिया है. 75 गेंदों में यह पचासा आया है. जायसवाल का यह पहला वनडे अर्द्धशतक है. इस अर्धशतक से उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा.
23.1 ओवर: भारत: 129/0

IND vs SA LIVE Score: रोहित के बल्ले से आया एक और छक्का

रोहित शर्मा के बल्ले से आया एक और छक्का. पुल शॉर्ट खेला कॉर्बिन बुश के खिलाफ. ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट गेंद थी. रोहित बैकफुट पर गए और पुल खेला. गेंद आसानी से डीप स्क्वायर लेग को पार कर गई. 
22.1 ओवर: भारत: 125/0

IND vs SA LIVE Score: हिटमैन स्पेशल

हिटमैन स्पेशल विशाखापटनम में. डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में उठाकर मारा छक्का. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. भारत को 29 ओवर में जीत के लिए अब 160 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा अपने पचासे के बाद गियर बदलते हैं. अभी ऐसे और हवाई फायर देखने को मिल सकते हैं. 
21.0 ओवर: भारत: 111/0

IND vs SA LIVE Score: 20 ओवर पूरे

20 ओवरों का खेल पूरा हुआ. भारत का स्कोर 100 पार है. बीती 28 पारियों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की थी. उसके बाद यह अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत की वनडे में पहली शतकीय साझेदारी है. भारत को 30 ओवर में जीत के लिए 169 रनों की ज़रूरत है.

20.0 ओवर: भारत 102/0

IND vs SA LIVE Score: रोहित शर्मा का अर्द्धशतक

रोहित शर्मा ने अर्द्धशतक जड़ा है. 54 गेंदों में यह पचासा आया है. सिंगल लेकर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की है. रोहित ने अभी तक 6 चौके और एक छक्का जड़ा है. 
19.3 ओवर: भारत 99/0

IND vs SA LIVE Score: भारत का स्कोर 100 के करीब

टीम इंडिया का स्कोर 100 के करीब है.आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं. रोहित अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं. दूसरी तरफ जायसवाल भी संभल कर खेल रहे हैं. 
19.0 ओवर: भारत 97/0

IND vs SA LIVE Score: रोहित ने डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे  अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20014 रन बनाए थे और रोहित अब उनसे आगे निकल गए हैं. 
17.0 ओवर: भारत 85/0

IND vs SA LIVE Score: ड्रिंक्स का समय हुआ

ड्रिंक्स का समय हुआ है. रोहित ने एक बार फिर बाउंड्री बटोरी है. ओवर की पांचवीं गेंद को उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में खेलकर चौका बटोरा. रोहित अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 5 रन दूर हैं. भारत ने अभी तक कोई विकेट नहीं गंवाया है. लेकिन उसकी शुरुआत भी धीमी हुई है. भारत का मौजूदा रन रेट 5 का है और जरूरी रन रेट 5.63 का. टीम इंडिया को 33 ओवर में जीत के लिए 186 रन बनाने हैं.

17.0 ओवर: भारत: 85/0

IND vs SA LIVE Score: हिटमैन अर्द्धशतक के करीब

रोहित शर्मा अर्द्धशतक के करीब हैं. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित के बल्ले से मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री आई है. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है.
16.0 ओवर: भारत 78/0

IND vs SA LIVE Score: 5 से कम भारत का रन रेट

दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं. लेकिन अभी भी स्लो खेल रहे हैं. भारत का रन रेट 5  से नीचे का है. 15 ओवर हो चुके हैं और भारत ने 100 का स्कोर पार नहीं किया है. भारत को 35 ओवर में जीत के लिए 200 रनों की जरूरत है. भारत का जरूरी रन रेट 5.71 का हो गया है.
15.0 ओवर: भारत 71/0

IND vs SA LIVE Score: रोहित शर्मा के 20 हजार रन पूरे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय
34357 - सचिन तेंदुलकर
27910 - विराट कोहली
24208 - राहुल द्रविड़
20000 - रोहित शर्मा

IND vs SA LIVE Score: रोहित शर्मा के 20 हजार रन पूरे

रोहित के बल्ले से आया सिंगल और इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के 14वें और भारत के चौथे बल्लेबाज हैं. 

13.4 ओवर: भारत 62/0

IND vs SA LIVE Score: ओवर से आए 5 रन

इस ओवर से पांच रन आए हैं. रोहित अब 20 हजार आंतरराष्ट्रीय रनों के आंकड़े को छूने से सिर्फ एक रन दूर हैं. जायसवाल ने ओवर की आखिरी गेंद पर हवा में शॉर्ट खेला था. लेकिन गेंद नो मेंस लैंड में गिरी थी. भारत को 38 ओवर में जीत के लिए 212 रन चाहिए.
12.0 ओवर: भारत 59/0

IND vs SA LIVE Score: 50 रनों की साझेदारी

रोहित और जायसवाल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल और रोहित के बीच इस सीरीज में पहली बार 50 रनों की साझेदारी हुई है. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने बाउंड्री बटोरी है.

11.0 ओवर: भारत 54/0

IND vs SA LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हो चुका है. भारत ने 48 रन बटोरे हैं. शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद दोनों ही बल्लेबाज अब आसानी से बाउंड्री बटोर रहे हैं. भारत की शुरुआत अच्छी हुई है. 
10.0 ओवर: भारत 48/0

IND vs SA LIVE Score: रोहित ने भी बदला गियर

जायसवाल के बाद रोहित ने भी गियर बदला है. एनगिडी के ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा है. रोहित ने कदम बढ़ाकर डीप मिडविकेट की तरफ छह रन बटोरे हैं. 
8.0 ओवर: भारत 39/0

IND vs SA LIVE Score: जायसवाल का हवाई फायर

लुंगी एनगिडी का छक्के से स्वागत किया है जायसवाल ने. एनगिडी ने एंगल बदला और जायसवाल ने दोनों हाथों से मौके को भुनाया. स्लॉट में गेंद थी. लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठा के मारा और आधा दर्जन रन बटोरे.

5.1 ओवर: भारत 27/0

IND vs SA LIVE Score: जायसवाल का शानदार कट

यशस्वी जायसवाल ने शानदार कट जड़ा और चार रन बटोरे. ऑफ साइड के बाह छोटी गेंद. जायसवाल बैकफुट पर गए और उन्होंने शानदार कट खेला और बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में बाउंड्री बटोरी.

IND vs SA LIVE Score: समय ले रहे जायसवाल-रोहित

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा अपना समय ले रहे हैं. भारत के लिए लक्ष्य बहुत अधिक नहीं है. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के पास क्रीज पर जमने के लिए समय है. दोनों भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने चाहेंगे. जायसवाल के लिए पिछले दो वनडे खराब रहे हैं. उनकी कोशिश आज सीरीज डिसाइडर में बड़ी पारी खेलकर इसकी भरपाई करने की होगी. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं.
4.0 ओवर: भारत 16/0

IND vs SA 3rd ODI Live: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया की शुरुआती बल्लेबाजी धीमी लग रही है, हालांकि रोहित शर्मा शुरुआत में थोड़ा समय जरूर लेते हैं और फिर गेंद और रन के फासले को कम करते हैं.

IND vs SA 3rd ODI Live Updates: यशस्वी-रोहित क्रीज़ पर

इंडिया ने 271 रन के लक्ष्य का पीछा शुरू कर दिया है, इस दौरान पहले ओवर में एक चौंका बाई के रूप में आया, इस दौरान यशस्वी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं 

IND vs SA LIVE Score: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया

271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया

IND vs SA LIVE Score, 3rd ODI: साउथ अफ्रीका की साझेदारियां

डी कॉक और बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. उसके बाद अफ्रीकी टीम की कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई. ऐसे में अच्छी शुरुआत के बाद भी अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी.

IND vs SA LIVE Score, 3rd ODI: सीरीज जीतने के लिए भारत को बनाने हैं 271

प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया और इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम 270 पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रसिद्ध और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी रही. दोनों ने 4-4 विकेट झटके. क्विंटन डी कॉक के शतक से अफ्रीकी टीम एक समय 300 पार का स्कोर करती दिख रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. इसमें कुछ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी उनका साथ दिया. क्योंकि उन्होंने अपना विकेट फेंका. भारत को अब सीरीज जीतने के लिए 271 रन बनाने होंगे.
47.5 ओवर: साउथ अफ्रीका 270

IND vs SA LIVE Score 3rd ODI: 18 गेंद बाकी

अब सिर्फ 18 गेंद बाकी है. अफ्रीकी टीम 300 के स्कोर से काफी दूर है. हर्षित राणा को भले ही आज एक भी विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने आज अच्छी गेंदबाजी की है. अफ्रीकी बल्लेबाजों की कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की दिख रही है. अब प्रसिद्ध अटैक पर आएंगे. देखना होगा कि क्या इस ओवर में पारी सिमटती है या नहीं.

47.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 263/9

IND vs SA LIVE Score 3rd ODI: कुलदीप का शानदार स्पैल

कुलदीप यादव के 10 ओवर पूरे हुए. उनका स्पैल शानदार रहा. उन्होंने 41 रन खर्चे और 4 विकेट लिए. इस दौरान एक ओवर मेडन भी फेंका. कुलदीप ने अपने आखिरी ओवर में कोई रन नहीं दिया है. क्रीज पर अब केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन हैं. अब आखिरी के 5 ओवर बचे हैं, देखना होगा कि अफ्रीकी टीम कितने रन बटोर पाती है.
45.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 258/9

IND vs SA LIVE Score 3rd ODI: कुलदीप का 'चौका'

चला कुलदीप की स्पिन का जादू, झटका चौथा विकेट, अफ्रीका को लगा 9वां झटका. मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में बॉल गिरी और सीधी रही. एन्गिडी डिफेंड करने गए थे, लेकिन पूरी तरह से चूक गए. सीधे पैड पर जाकर लगी गेंद. कुलदीप की जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. एन्गिडी  ने रिव्यू लिया. हालांकि, यह अंपायर्स कॉल रहा. एन्गिडी को जाना होगा. कुलदीप को चौथी सफलता मिली है.

44.4 ओवर: साउथ अफ्रीका 258/9

IND vs SA LIVE Score 3rd ODI: आखिरी के 6 ओवर

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है. अफ्रीकी टीम को 300 के करीब पहुंचने के लिए अभी बहुत मेहनत करने की जरूरत है. क्या वह 300 तक पहुंच पाएंगे? प्रसिद्ध ने अपने आखिरी ओवर में 6 रन दिए हैं. जबकि उससे पहले वाले ओवर में कुलदीप ने सिर्फ 2 रन दिए थे.
44 ओवर: साउथ अफ्रीका 258/8

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: साउथ अफ्रीका को लगा आठवां झटका

साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा है. कुलदीप ने तीसरा शिकार किया. कार्बिन बॉश को जाना होगा.  यह भारत के लिए बड़ा विकेट है. साउथ अफ्रीका के लिए बॉश 300 के पार जाने की आखिरी उम्मीद थे और वह भी चले गए. गुगली थी. गिरने के बाद फंसकर आई. बल्ले का एज लगा. दिन के समय की बल्लेबाजी और रात के समय की बल्लेबाजी के बीच यही अंतर है - रोशनी में ओस गेंद को बल्ले पर आने में मदद करती है जबकि यहां गेंद रुक रही है और बल्ले पर नहीं आ रही है. कॉर्बिन बॉश 9 रन बनाकर लौटे. 

42.3 ओवर: साउथ अफ्रीका 252/8 

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: 6 के करीब अफ्रीका का रन रेट

साउथ अफ्रीका का रन रेट 6 के करीब बना हुआ है. हालांकि, आखिरी के चार ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं आई है. जडेजा ने अपने पिछले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. अफ्रीकी टीम ने 250 का स्कोर छूआ. क्या अफ्रीका 300 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा कर पाएगी?
42.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 250/7

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: कुलदीप के दो शिकार

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: आखिरी के 10 ओवर बाकी

अब आखिरी के 10 ओवरों का खेल बाकी है. देखना होगा कि क्या साउथ अफ्रीकी टीम 300 के स्कोर पर पहुंच पाती है या नहीं. अफ्रीका के हाथ में तीन विकेट हैं. क्रीज पर अभी केशव महाराज और कार्बिन बॉश मौजूद हैं और दोनों ही बल्लेबाजी करना जानते हैं. भारत की कोशिश साउथ अफ्रीका को 300 से अंदर रोकने की होगी.

40.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 244/7

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: कुलदीप ने तीन गेंद में किया दूसरा शिकार

कुलदीप को एक और विकेट मिला. तीन गेंद में दूसरा विकेट. भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन. मार्को जानसेन को जाना होगा. जडेजा ने कैच लपका.  फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर. लेग साइड में खेला. स्लॉग स्वीप. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ और जडेजा ने लॉन्ग ऑन पर आसान का कैच लिया. कुलदीप को जिस काम के लिए लाया गया था, वह उन्होंने कर दिखाया. मार्को जानसेन 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. 
38.3 ओवर: साउथ अफ्रीका  235/7

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: कुलदीप ने दिलाई छठी सफलता

कुलदीप यादव ने भारत को छठी सफलता दिलाई. डेवाल्ड ब्रेविस को जाना होगा. बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ और गेंद हवा में गई. ऑफ स्टंप के बाहर फुलर थी. ब्रेविस स्लॉगस्वीप खेलने गए. घुटना टेका और लेग साइड में खेलने का प्रयास किया. बल्ले के काफी ऊपर लगी गेंद और रोहित ने मिडविकेट पर आसान का कैच लपका. ब्रेविस 29 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
38.1 ओवर: साउथ अफ्रीका  234/6

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: भारत को छठे विकेट की तलाश

भारत की नजरें छठे विकेट पर हैं. जानसेन और ब्रेविस अगर ऐसे ही टिके रहे तो वह आखिरी ओवर में अपना गियर तेजी से बदल सकते हैं. फिलहाल दोनों सिंगल-डबल से काम चला रहे हैं. कुलदीप ने आखिरी ओवर से कोई बाउंड्री नहीं आई है.
37.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 228/5

India vs South Africa LIVE: अर्शदीप की अच्छी गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की है. आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए हैं. क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज आक्रमक अंदाज में खेलते हैं, लेकिन अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खामोश रखा है. अब कप्तान ने कुलदीप को गेंद थमाई है. अगला ओवर फेंकने कुलदीप यादव आएंगे. 
36.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 223/5

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: नहीं गिरा है रन रेट

अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट थोड़े ही अंतराल में गंवाए हैं, लेकिन फिर भी उनके रनों की गति कम नहीं हो रही है. जानसेन और ब्रेविस को स्कोरकार्ड चलाए हुए हैं.

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: क्विंटन डी कॉक का स्कोरिंग एरिया

क्विंटन डी कॉक ने मैदान के चारों तरफ रन बनाए. उन्होंने 42.70 प्रतिशत डॉट गेंद खेली हैं.

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: अर्शदीप अटैक पर

अब अर्शदीप सिंह अटैक पर आए हैं. उन्होंने अपने पांचवें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें चौका लगा है. लेकिन फिर उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. अफ्रीकी टीम 200 का स्कोर पार कर चुकी है.  बीते 10 ओवरों में 71 रन आए हैं और 3 विकेट. क्रीज पर अब मार्को जानसेन और डेवाल्ड ब्रेविस हैं. दोनों ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं.

34.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 204/5

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: प्रसिद्ध ने बरपाया कहर

प्रसिद्ध अपने दूसरे स्पैल में कितने घातक साबित हुए हैं कि इससे यह जानिए कि उन्होंने पहले दो ओवर में 27 रन लुटाए. इसके बाद दूसरे स्पैल में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और 3 शिकार किए. साउथ अफ्रीका जो एक समय बहुत ही आसानी से 350 रन बनाती दिख रही थी, वो निश्चित तौर पर 300 रनों के लिए भी संघर्ष करेगी.
33.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 199/5

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: प्रसिद्ध ने डी कॉक को भेजा

प्रसिद्ध कृष्णा अपने दूसरे स्पैल में गेंद से कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने तीसरा शिकार किया. क्विंटन डी कॉक को जाना होगा. बोल्ड हुए डी कॉक. पहले दो ओवर में मार खाने के बाद. दूसरे स्पैल में तीन ओवर और तीन विकेट. फुल गेंद थी. स्टंप्स पर. डी कॉक एक्रस द लाइन खेलने गए. लेकिन बीट हुए. अंदरूनी किनारा लगा. डी कॉक 89 गेंदों में 8 चौके और छह छक्कों के दम पर 106 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 199 पर आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन लौटी.
32.5 ओवर: साउथ अफ्रीका 199/5

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: प्रसिद्ध के एक ओवर में दो विकेट

IND vs SA 3rd ODI LIVE Score: प्रसिद्ध का एक और अच्छा ओवर

प्रसिद्ध कृष्णा का एक और अच्छा ओवर रहा. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए. हर्षित राणा के पिछले ओवर में 15 रन आए थे. डी कॉक ने पहले छक्के से अपना  शतक जड़ा. उसके बाद ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर चौका आया है. डी कॉक ने अपने शतक से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है. 
31.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 188/4

IND vs SA Live Score: डी कॉक का शतक

क्विंटन डी कॉक ने 80 गेंदों पर शतक जड़ा है. यह भारत के खिलाफ उनका सातवां शतक है. कवर पर खड़े विराट कोहली तालियां बजा रहे हैं. यह उनका वनडे का 23वां शतक है.
29.3 ओवर: साउथ अफ्रीका 176/4

IND vs SA Live Score: प्रसिद्ध ने झटका ओवर का दूसरा विकेट

दूसरे वनडे के शतकवीर मारक्रम 1 रन बनाकर लौटे रहे हैं पवेलियन की तरफ. प्रसिद्ध ने ओवर का दूसरा विकेट झटका. अपना विकेट फेंकर गए हैं मारक्रम. प्रसिद्ध या कोहली की ओर से कोई रिएक्शन नहीं था, लेकिन राहुल जोश में हैं. अच्छी लेंथ डिलीवरी, ड्राइव के लिए बिल्कुल नहीं थी. मार्कराम ने इसे सीधे कवर के हाथों में खेल दिया. जैसे कोई कैच प्रैक्टिस हो. कोहली के लिए आसान कैच और उन्होंने कोई गलती नहीं की.
28.6 ओवर: साउथ अफ्रीका 170/4

IND vs SA Live Score: प्रसिद्ध ने दिलाई सफलता

मैथ्यू ब्रीट्ज़के को जाना होगा. एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अंपायर का बेहतरीन फैसला. बैक ऑफ लेंथ की डिलवरी के लिए तैयार थे ब्रीट्ज़के. लेकिन यह फुलर थी.  वह क्रॉस-बैट शॉट से चूक गए. गेंद उनके पिछली थाई पर लगी. प्रसिद्ध की अपील पर अंपायर मदनगोपाल ने तुरंत उंगली उठाई. हालांकि, ब्रीट्ज़के ने रिव्यू लिया. अल्ट्राएज पर कोई स्पाइक नहीं है. बॉल ट्रैंकिंग में तीन रेड हैं और ब्रीट्ज़के को जाना होगा. उन्होंने 23 गेंदों में 24 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए.

28.2 ओवर: साउथ अफ्रीका 168/3

IND vs SA Live Score: एक और अच्छा ओवर

जिस तरह की पिच है उसे देखकर 7 रन के ओवर को भी अच्छा ही कहा जाना चाहिए. हर्षित राणा के ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंड्री आई थी. डी कॉक ने शॉर्ट फाइन की दिशा में चौका जड़ा. डी कॉक अब नर्वस नाइंटी में है. 
28.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 167/2

IND vs SA Live Score: प्रसिद्ध का अच्छा ओवर

प्रसिद्ध कृष्णा का अच्छा ओवर गया है. इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए. अफ्रीकी टीम का रन रेट 6 के करीब है. बीते 10 ओवरों में 68 रन आए हैं और सिर्फ एक विकेट गया है. देखते ही देखते मैथ्यू ब्रीट्ज़के और क्विंटन डी कॉक के बीच साझेदारी 46 रनों की हो चुकी है वो भी सिर्फ 36 गेंदों में. भारत के पांचवें और छठे बॉलिंग ऑप्शन ने 5 ओवर में 56 रन लुटाए हैं.
27.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 160/2

IND vs SA Live Score: प्रसिद्ध एक बार फिर अटैक पर

प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर अटैक पर लाए गए हैं. पिच गेंदबाजों के लिए काल है. हालांकि, प्रसिद्ध रन लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं. भारत की नजर तीसरे विकेट पर है. क्वींटन डी कॉक धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ते जा रहे हैं. अफ्रीकी टीम का स्कोर 150 पार हो चुका है. अब कप्तान ने प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाई है. 
26.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 158/2

IND vs SA Live Score: मैथ्यू ब्रीट्ज़के का शानदार छक्का

मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने लगातार दो छक्के लगाए हैं. तिलक वर्मा, जो पहले दो ओवर में अच्छे दिखे थे, इस ओवर में मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने छक्के के साथ उनका स्वागत किया है.पहली गेंद पर उन्होंने स्लॉग स्वीप करके लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ा, जबकि दूसरी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए शानदार सिक्स जड़ा. भारत के लिए छठा गेंदबाज परेशानी का सबब बन रहा है. 
25.2 ओवर: साउथ अफ्रीका 155/2

IND vs SA Live Score: इस ओवर से आए 8 रन

तिलक वर्मा ने अपने दूसरे ओवर में 8 रन दिए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री आई है. प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए हैं. ऐसे में कप्तान अपने छठे बॉलर के पास गए हैं. डी कॉक 82 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनकी नजरें शतक पर हैं. साउथ अफ्रीका का रन रेट 6 से नीचे का बना हुआ है.

24.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 138/2

IND vs SA Live Score: कुलदीप का महंगा ओवर

कुलदीप को एक बार फिर मार पड़ी है. उनके ओवर की आखिरी दो गेंदों पर बाउंड्री आई है. ओवर की पांचवीं गेंद पर क्वीटंन डी कॉक ने पहले चौका जड़ा, फिर उसके बाद आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. डी कॉक तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को तीसरे विकेट की तलाश है.

22.0 ओवर: साउथ अफ्रीका 126/2

IND vs SA 3rd ODI Live Score: 113 रन की साझेदारी टूटी, बवुमा आउट

जडेजा की फिरकी में बवुमा फंस गए. कोहली ने उनका कैच लिया. , 48 रन बनाकर कप्तान बवुमा आउट हुए. कोहली ने बैकवर्ड प्वाइंट पर एक लड्डू कैच लेकर बवुमा को पवेलियन भेजा. 

साउथ अफ्रीका 114/2 (21 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: बवुमा का चौका

बवुमा भी अब डीकॉक की तरह चौके और छक्के लगा रहे हैं. अफ्रीकी टीम अब धीरे-धीरे मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. 110 रन की साझेदारी, दूसरे विकेट के लिए हो चुकी है. 

साउथ अफ्रीका 112/1 (20.4 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: डीकॉक और बवुमा की शानदार बल्लेबाजी

डीकॉक और बवुमा के बीच 100 रन की साझेदारी हो गई है. डीकॉक 61 और बवुमा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.  भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं .अबतक सफलता नहीं मिल पा रही है. 

साउथ अफ्रीका 104/1 (20 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा के बीच 100 रन की साझेदारी

दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन की साझेदारी हो गई है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं, कप्तान ने तिलक से भी गेंदबाजी करवाई है लेकिन कोई फायदा नहीं मिला है.

साउथ अफ्रीका 101/1 (19.2ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: क्विंटन डी कॉक का धमाका

क्विंटन डी कॉक का ODI में भारत के खिलाफ यह नौवां 50-प्लस स्कोर था. पिछले आठ में से छह बार वह 100 में बदले गए हैं. 

IND vs SA 3rd ODI Live Score: अब तिलक वर्मा को दी गई गेंदबाजी

चौका- कप्तान राहुल का यह प्लान फेल हो गया. डीकॉक ने तिलक की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया है. डीकॉक ने अब अपना अंदाज बदल लिया है. अटैक पर अटैक कर रहे हैं. 

साउथ अफ्रीका 91/1 (16.3 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: डीकॉक का पचासा

42 गेंद पर डीकॉक ने शानदार पचासा जड़ दिया है. डीकॉक के साथ क्रीज पर बवुमा मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक 85 रन की साझेदारी हो गई है. भारत पर अब दवाब है. 

डीकॉक 44 गेंद पर 54 रन

बवुमा 48 गेंद पर 30 रन

साउथ अफ्रीका 86/1 (16 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: कुलदीप और जडेजा से उम्मीद

कप्तान केएल राहुल ने अब स्पिन जोड़ी को अटैक पर लगाया है. कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा विकेट की तलाश मे ंहैं. साउथ अफ्रीका के 72 रन हो गए हैं. डीकॉक 36 गेंद पर 42 रन और बवुमा 44 गेंद पर 28 रन. 

साउथ अफ्रीका 72/1 (14 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका 67/1

साउथ अफ्रीका के 67 रन हो चुके हैं. डीकॉक  33 गेंद पर 39 रन पर खेल रहे हैं. अपनी पारी में 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. बवुमा के साथ 67 रन की साझेदारी, अब कप्तान केएल राहुल के चेहरे पर चिंता के  भाव हैं 

साउथ अफ्रीका 68/1 (13.2 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका संभला

अब दोनों बल्लेबाज खुलकर खेल रहे हैं. प्रसिद्ध खासे महंगे साबित हुए हैं. 11वें ओवर में 18 रन आए, अब जडेजा ने मोर्चा संभाला है. 

साउथ अफ्रीका 60/1 (11 ओवर)

डी कॉक का तूफान, लगातार दो छक्के

कृष्णा को लगातार दो छक्के, डी कॉक को अब गेंद फुटबॉल की तरह दिख रही है. लाइन और लेंथ बेहद ही असाधारण, डीकॉक अब 33 रन पर पहुंच चुके हैं. रन आउट का भी प्रयास हुआ लेकिन डी कॉक सही सलामत अपने क्रीज पर 

साउथ अफ्रीका 55/1 (10.4 ओवर)

,

IND vs SA 3rd ODI Live Score: डीकॉक और बवुमा के बीच 35 रन की साझेदारी

दोनों बल्बेबाजों ने 51 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की है. पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरा था. ऐसा लग रहा है कि अब दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं. क्योंकि पिछले ओवर में डीकॉक ने एक छक्का लगाया था तो वहीं अगले ओवर में बवुमा ने भी हाथ दिखाए और राणा के खिलाफ चौका जड़ दिया है. दोनों बल्लेबाज अब अपना गियर बदल रहे हैं. 

साउथ अफ्रीका 41/1 (9.4 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: डीकॉक का छक्का

क्विटंन डीकॉक ने कृष्णा की गेंद पर  शानदार छक्का लगाया है. 

साउथ अफ्रीका 34/1 (9.0 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: फर्स्ट बॉलिंग चेंज

8.2 ओवर- 8 ओवर के बाद केएल राहुल ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. अर्शदीप की जगह अब प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए हैं. दूसरी गेंद पर बवुमा ने कवर की ओर शॉट मारा, जायसवाल ने शानदार फील्डिंग की और डाइव मारकर गेंद को पकड़ा. एफर्ट देखकर गेंदबाद गदगद.

साउथ अफ्रीका 28/1 (8.4 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: अर्शदीप और हार्षित ने की शानदार गेंदबाजी

पहले 7 ओवर का खेल हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने 23 रन एक विकेट पर बनाए हैं .बवुमा 22 गेंद पर 9 रन और डीकॉक 16 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान केएल राहुल ने अभी तक गेंदबाजी में चेंज नहीं किया है. हार्षित लगातार चौथा ओवर कर रहे हैं. 

साउथ अफ्रीका 23/1 (7 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: हार्षित राणा की शानदार गेंदबाजी

हार्षित राणा ने अपनी तीन ओवर में दो ओवर मेडल डाले हैं. इस मैच में उनकी लाइन और लेंथ प्रभावित कर रही है. साउथ अफ्रीका 18/1 (6 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: 5 ओवर में 18/1

5 ओवर का खेल हुआ, डीकॉक 10 और बवुमा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरा था. अब दोनों बल्लेबाज जमकर खेलने की कोशिश में हैं. खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे हैं. हालांकि अभी तक भारत के गेंदबाजों ने नियंत्रण में गेंदबाजी की है. 

साउथ अफ्रीका 18/1 (5 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: क्विटंन डीकॉक के बल्ले से निकले दो चौके

साउथ अफ्रीकी पारी का पहला चौका, क्विटंन डीकॉक के बल्ले से पहला चौका निकला है. थर्ड मैन की तरफ दो चौके निकले हैं. हार्षित राणा की गेंद को क्विंटन डी कॉक समझ नहीं पाए लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ चली गई. इस ओवर में दो चौके ऐसे ही आए हैं. 

साउथ अफ्रीका 13/1 (4.0 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: भारत की कसी हुई गेंदबाजी

लगता है टॉस हारने से साउथ अफ्रीकी टीम घबराहट हैं. अर्शदीप और हार्षित ने कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है. बवुमा और डीकॉक संभल कर खेल रहे हैं. 

साउथ अफ्रीका 2/1 (3 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: एडेन मार्कराम नहीं, टेम्बा बवुमा आए क्रीज पर

फैन्स चौंक गए हैं. साउथ अफ्रीका ने बड़ा फैसला किया है. एडेन मार्कराम को न तो ओपिंग में भेजा गया और न ही पहले विकेट गिरने के बाद, फर्स्ट डाउन के तौर पर बल्लेबाजी करने टेम्बा बवुमा आए हैं. 

साउथ अफ्रीका 1/1 (2.0 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: रयान रिकेल्टन आउट !

0.5 ओवर- अर्शदीप सिंह ने  रयान रिकेल्टन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. 

ऑफ स्टंप के बाहर वाली बैक ऑफ गुड लेंथ, को  शरीर से दूर ड्राइव करने की कोशिश की गई , गेंद ने बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर राहुल के पास कैच चली गई.  रिकेल्टन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अब क्रीज पर क्विटंन डीकॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा क्रीज पर हैं. 

साउथ अफ्रीका 1/1 (1.0 ओवर)

IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर ओपनर क्विंटन डी कॉक और रयान रिकेल्टन मौजूद हैं. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. 

IND vs SA 3rd ODI Live Score: प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर क्या बोले केएल राहुल

केएल राहुल-  "ट्रेनिंग के दौरान हमने ओस तो देखी थी, लेकिन रांची और रायपुर की अपेक्षा यहां देरी से आ रही है. हम स्कोर का पीछा करके देखना चाहते हैं। हमें काफ़ी अधिक बदलाव की जरूरत नहीं है. टीम में एक बदलाव किया गया है. वॉशिंगटन की जगह तिलक वर्मा आए हैं".

India vs South Africa 3nd ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा को मिला कोच का सपोर्ट

पिछले ODI में सिर्फ़ 8.2 ओवर में 85 रन देने और बहुत आलोचना झेलने के बावजूद, तीसरे ODI के लिए भी गंभीर और राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा का साथ दिया है. ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प होगा कि कृष्णा कप्तान और कोच के भरोसे पर कितना खड़े उतर पाते हैं. 

IND vs SA, 3rd ODI Live: साउथ अफ्रीकी की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान) एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के,

डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज,

नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रायन रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, रूबिन हरमन, प्रेनेलन सुब्रायन,

IND vs SA, 3rd ODI Live: भारतीय इलेवन

भारतीय इलेवन 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs SA, 3rd ODI Live: सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मिली इलेवन में जगह

भारतीय इलेवन में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर को इलेवन से बाहर रखा गया है. 

IND vs SA, 3rd ODI Live: 20 टॉस के बाद भारत ने जीता टॉस

आखिरकार भारत ने टॉस जीता है. तीसरे वनडे में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

IND vs SA, 3rd ODI: कुछ देर में होगा टॉस

टॉस अब कुछ ही देर में होना वाला है. भारतीय टीम लगातार 20 दफा टॉस हार चुकी है. क्या इस बार किस्मत केएल राहुल के पलटेगी. यह देखवना दिलचस्प होगा. !

IND vs SA, 3rd ODI: विराट कोहली आज तीसरे ODI में दो बड़े माइलस्टोन तक पहुंच सकते हैं.

1. अगर कोहली 90 रन बनाते हैं, तो वह क्रिकेट इतिहास में 28,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले सिर्फ़ तीसरे बैट्समैन बन जाएंगे.

 2. अगर कोहली 107 रन बनाते हैं, तो वह कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे और क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

India vs South Africa Live Score: श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के सिंहाचलम मंदिर पहुंचे गंभीर

गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे से पहले श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के सिंहाचलम मंदिर के दर्शन किए

India vs South Africa Live Score: विशाखापट्टनम पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल

विशाखापट्टनम पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. यानी भारतीय गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. इस मैदान पर भारत ने 10 में से 7 मैच जीते हैं. 

India vs South Africa Live Score:विशाखापट्टनम की पिच क्या असर दिखाएगी

विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 10 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और एक मैच टाई रहा है. 

India vs South Africa Live Score: प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

भारत संभावित इलेवन - यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा 

 साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI-  क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रुबिन हरमन/ रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

IND vs SA Live Score: तीसरा वनडे आज

विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला वनडे जीता था तो वहीं दूसरा वनडे साउथ अफ्रीकी टीम ने जीता था. ऐसे में आज जो भी टीम मैच जीतेगी सीरीज जीतने में सफल रहेगी. भारतीय टीम पर आजके मैच में दवाब होगा. भारतीय टीम सीरीज हार से बचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देना चाहेगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com