IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे टी20 (India vs South Africa) में भिड़ेंगी. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपनी जीत की गति को आगे बढ़ाने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA) में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. मेजबान टीम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को 20 ओवरों में 106/8 पर रोक कर पहला टी20 मैच आराम से जीत लिया था. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को 8 विकेट के जीत दिलाई थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करती है और क्या युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका मिलता है.
IND vs SA 2nd T20I से जुड़ी तमाम जानकारी यहां जानिए.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच कब शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार से शुरू होगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच कौन से चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच कहां स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
(सभी प्रसारण और स्ट्रीमिंग समय मेजबान प्रसारकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैं)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं