विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

IND vs SA 1st Test: अश्विन ने मार्को जानसेन को दी मांकडिंग की 'चेतावनी', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

India vs South Africa 1st Test: जासनेस के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे थे. हालांकि, तीसरे दिन एक बड़ा विवाद हो सकता था, लेकिन अश्विन ने इसे रोक दिया.

IND vs SA 1st Test: अश्विन ने मार्को जानसेन को दी मांकडिंग की 'चेतावनी', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
Ashwin: अश्विन ने मार्को जानसेन को दी मांकडिंग की 'चेतावनी'

Ashwin Warns Marco Jansen For Backing Up Too Far: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीसरे दिन के पहले सेशन में पिछड़ती हुई नजर आई. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 11 रनों की बढ़त हासिल की थी. डीन एल्गर और मार्को जानसेन दूसरे दिन नाबाद थे. वहीं तीसरे दिन बल्लेबाजी को आए इन दोनों खिलाड़ियों से तेजी से रन बटोरे और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए और भारत पर अपनी बढ़त को 147 तक पहुंचाया था. इस दौरान डीन एल्गर 185 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, जानसेन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जासनेस के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे थे. हालांकि, तीसरे दिन एक बड़ा विवाद हो सकता था, लेकिन अश्विन ने इसे रोक दिया.

दरअसल, सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन ने मार्को जानसन को एक तरह से मांकड़ की चेतावनी दी. यह घटना 98वें ओवर में हुई जब अश्विन ओवर की पांचवीं गेंद फेंकने से पहले रूक गए. हालांकि, इस दौरान अश्विन को कुछ कहते हुए नहीं सुना गया और वो पांचवीं गेंद डालने के लिए वापस चले गए. जानसेन इस दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर थे और उन्हें क्रीज छोड़ते हुए देखा जा सकता था. आर अश्विन इससे पहले भी बल्लेबाजों को मांकड़ कर चुके हैं. आईपीएल में जोस बटलर को उनका मांकड़ आउट करने पर काफी विवाद हुआ था.


बात अगर मैच की करें को डीन एल्गर और मार्को जानसेन ने छठे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. एल्गर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और वो आसानी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें 185 के स्कोर पर आउट किया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मैच में मजबूत स्थिति में है.

यह भी पढ़ें: "यह एक मजाक है..." स्टार स्पोर्ट्स ने किया वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान तो भड़के रवि शास्त्री

यह भी पढ़ें: "मगरमच्छ अपने जबड़े से ..." पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टकपाया लड्डू कैच तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर किया 'ट्रोल'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com