विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2023

Ind vs Pak: "आपकी सलाह का पूरी तरह पालन किया..." तेंदुलकर ने शोएब के ट्वीट पर दिया "ठंडा-ठंडा कूल-कूल" जवाब

मैदान पर बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सचिन तेंदुलकर अपने विन्रम स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. और उनके जवाब में भी शीतलता और हास्य-व्यंग का पुट ज्यादा होता है

Ind vs Pak: "आपकी सलाह का पूरी तरह पालन किया..." तेंदुलकर ने शोएब के ट्वीट पर दिया "ठंडा-ठंडा कूल-कूल" जवाब
नई दिल्ली:

मैदान पर बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सचिन तेंदुलकर अपने विन्रम स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. और उनके जवाब में भी शीतलता और हास्य-व्यंग का पुट ज्यादा होता है. सोशल मीडिया पर सचिन आम तौर पर किसी को इस तरह का जवाब कम ही देते हैं, लेेकिन शोएब अख्तर ने बात की कुछ ऐसी कर दी थी कि जवाब तो बनता ही था.  दरअस भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने सचिन को आउट करने का फोटो ट्वीट करते हुए पाकिस्तानी टीम को मंत्र दिया था, लेकिन वास्तव में यह सचिन तेंदुलकर को चिढ़ाने जैसा था. मतलब शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए एक तरह से सचिन को हथियार बनाया. 

और बात कुछ ऐसी थी, तो सचिन ने इसे दिल पर ले लिया. मानो सचिन भी मैच से एक दिन पहले किए गए ट्वीट वार का जवाब देने के लिए इंतजार कर रहे थे. और पाकिस्तान की सात विकेट से हार के बाद मास्टर ब्लास्टर ने "स्ट्रेट ट्वीट" लगाते हुए शोएब को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. 

IND vs PAK WC 2023: Virat से हो गई गलती से 'मिस्टेक', बीच मुकाबले में मैदान से क्यों जाना पड़ा बाहर

शोएब ने ट्वीट में लिखा, कल "अगर कुछ ऐसा करना है, तो #ठंडारख", इस संदेश को पाकिस्तान की टीम तक पहुंचाने के लिए शोएब ने कई साल पर सचिन को आउट करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बैठकर हाथ फैलाते हुए जश्न मना रहे हैं. इस पर सचिन ने शोएब पर पलटवार करते हुए लिखा, "मेरे दोस्त, आपकी सलाह पर अमल किया और सबकुछ बिल्कुल ठंडा रखा", इसके बाद सचिन ने स्माइल का इमोजी भी पोस्ट किया है. जाहिर है कि सचिन ने शोएब को ठंडा-ठंडा कूल-कूला जवाब दिया है. अब देखते हैं कि मास्टर से स्ट्रेट ड्राइव खाने के बाद अब शोएब अख्तर कौन सी बाउंसर फेंकते हैं!!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com