
- अभिषेक शर्मा नेशुरुआती तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को दुबई में खूब रन बनाए
- पाकिस्तान के लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी को अभिषेक ने पहले दो ओवरों में 21 रन देकर काफी दबाव में रखा
- शाहीन आफरीदी के करियर में यह उनका 70वां पहला ओवर था, जो किसी टेस्ट देश के गेंदबाज के लिए सबसे अधिक है
Abhishek Sharma VS Shaheen Afridi: एशिया कप (Asia Cup 2025) के शुरुआती तीन मैचों में तूफानी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टीमों को ट्रेलर दिखा रहे थे कि उनका तूफान कभी भी आ सकता है. और उन्होंने अच्छी खासी पिक्चर दिखाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार का दिन चुना. अभिषेक ने रविवार को 39 गेंदों पर 6 चौकों और 5 तूफानी छक्कों से 74 रन की ऐसी पारी खेली कि पाकिस्तानी बुरी तरह से तिलमिला उठे. और ज्यातर मैचों की तरह यहां भी अभिषेक का स्ट्राइक रेट 189.74 का रहा, जो बाकी टीमों को आगे दहलाने के लिए काफी है. और अभिषेक के सबसे बड़े निशाने पर रहे लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi). भारतीय तूफानी लेफ्टी बल्लेाबज ने आफरीदी की ऐसी पिटाई की कि पाकिस्तान में बैठे ससुर साहब की भी सारी की सारी 'आफरीदीगीरी' हवा-हवाई हो गई. बहुत ही उम्मीदों से पाकिस्तानी लेफ्टी पेसर पर नजरें गड़ाए थे कि आफरीदी एक अच्छे स्कोर के बाद पाकिस्तान को जल्द ही विकेट लेकर देंगे, लेकिन हुआ यह कि शाहीन शुरुआती 2 ओवरों में ही 21 रन खर्च कर बैठे. और जो अपमान रूपी 'टीका' जो अभिषेक ने लगाया, उसे तमाम आफरीदी लंबे समय तक नहीं भूलेंगे.
अभिषेक का यह जवाब, नहीं भूलेगा पाकिस्तान!
भारत के खिलाफ शाहीन के करियर में यह 70वां मौका था, जब वह पाकिस्तान के लिए पहला ओवर फेंकने आए. यह वह आंकड़ा है, जो किसी पूर्ण कालिक टेस्ट दर्जा प्राप्त देश के किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार फेंका गया पहले ओवर का आंकड़ा है. लेकिन जो अभिषेक ने उनके साथ किया, वह पहली बार हुआ. शाहीन ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा, तो लेफ्टी बल्लेबाज ने लांग-लेग के ऊपर से छक्के का अभिषेक कर दिया. करियर में पहली बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का खाए शाहीन की सारी अकड़ निकाल दी अभिषेक ने. और यह वह अपमान है, जिसे न ही शाहीन भूल पाएंगे और न ही उनके बड़बोले ससुर शाहिद आफरीदी.
...और कर दिया यह बड़ा कमाल!
आफरीदी की पहली ही गेंद पर जो सुर लगा, तो अभिषेक ने फिर थमने का नाम नहीं ही लिया. बल्ले से चार छक्के निकले, तो सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए. यह कारनामा अपने आप में बताने के लिए काफी है कि छोटे से ही करियर में उन्होंने कैसे बॉलरों की धुलाई की है और आगे वह क्या करने जा रहे हैं. करियर के 50 छक्के जड़ने के लिए अभिषेक ने 331 गेंद लीं. चलिए जानिए कि शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन से हैं
गेंद बल्लेबाज
331 अभिषेक शर्मा
366 इविन लेविस
409 आंद्रे रसेल
492 हजरतुल्लाह जजाई
510 सूर्यकुमार यादव
बन गए सिर्फ ऐसे दूसरे बल्लेबाज
अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की, तो उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया. अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. इसी के साथ ही वह टी20 में दोनों देशों के बीच दूसरा सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बल्लेबाज बन हए. जानिए इस मामले में शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन हैं
गेंद बल्लेबाज जगह
23 मोहम्मद हफीज अहमदाबाद (2012)
24 अभिषेक शर्मा दुबई (2025)
29 युवराज सिंह अहमदाबाद (2012)
32 इफ्तिखार अहमद मेलबर्न (2022)
33 मिस्बाह-उल-हक डरबन (2007)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं