
Success Story: झारखण्ड की बेटी दीक्षा कुमारी ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान 29 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दिया जाएगा. दीक्षा कुमारी के इस सम्मान ने न केवल जिले बल्कि पूरे झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है. यह पुरस्कार उन्हें समाज सेवा, स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों में निरंतर और उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है.
इस काम के लिए दिया जाएगा राष्ट्रीय पुरस्कार
दीक्षा कुमारी रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) की एनएसएस इकाई से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान, साक्षरता प्रसार, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. दीक्षा ने राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव और शहरी इलाकों में पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है. सेन्हा प्रखंड के उगरा गांव की निवासी दीक्षा कुमारी समाजसेवी किसान प्रदीप कुमार सिंह और हाउसवाइफ किरण सिंह की पुत्री हैं.
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है दीक्षा
उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं की शिक्षा पूरी की. दीक्षा ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर समाज सेवा का मार्ग चुना और कॉलेज के दिनों से ही एनएसएस से जुड़ गईं. समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण और उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें वर्ष 2023 में रांची विश्वविद्यालय द्वारा ‘बेस्ट वालंटियर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, वह 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित कर्तव्य पथ परेड में भी शामिल होकर जिले का गौरव बढ़ा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-Success Story: रेगिस्तान की बेटी ने रचा इतिहास, दो बेटियों को संभालते हुए सरिता लीलड़ बनीं NCC लेफ्टिनेंट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं