विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

Ind vs Nz: इस बार यह 'विराट मिथक' कोहली के हाथों नहीं ही बचेगा, साल 2011 से कर रहा पीछा

Ind vs New Semi Final: विराट कोहली (Virat Kohli) सेमीफाइनल में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के साथ प्रवेश करेंगे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस मिथक से बचकर रहना होगा

Ind vs Nz: इस बार यह 'विराट मिथक' कोहली के हाथों नहीं ही बचेगा, साल 2011 से कर रहा पीछा
Ind vs nz: सेमीफाइनल में दुनिया भर की नजरें विराट कोहली पर लगी हैं
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में अब सभी की नजरें बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) पर जा टिकी हैं. दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसकों की नजरें इस मेगा मुकाबले पर हैं. और नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी लगी हैं, जिनके बल्ले से 50वें शतक का इंतजार पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है. लेकिन साथ ही एक चिंता भी फैंस के मन में चल रही है. यूं तो कोहली विराट फॉर्म में हैं. वह इस समय तक टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं. सेमीफाइनल से पहले तक कोहली ने 9 मैचों में 99. 00 के औसत से 594 रन बनाए हैं. लेकिन यह तो आप अच्छी तरह समझते ही हैं कि क्रिकेट दिन  विशेष का खेल है. और इसी विशेष पर न्यूजीलैंड के लेफ्टी पेसर यानी ट्रेंट बोल्ट की नजर है, जो विराट कोहली का  पीछा साल 2011 से कर रहा है

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

कोहली जीतेंगे, बोल्ट हारेंगे!

क्रिकेट में इतिहास और आंकड़े खुश करने के लिए होता है. जो होता है, वह वर्तमान होता है और उपलब्ध हालात. यही वजह है कि कोहली के फैंस को पूरा भरोसा है कि यह मिथक कोहली के आगे दम तोड़ देगा. खून के आंसू रोएगा विराट के आगे यह इतिहास ! बात यह है कि साल 2011 से खेले तीनों सेमीफाइनल मुकाबलों में कोहली को लेफ्टी पेसरों ने तो आउट किया ही है, साथ ही इन तीनों ही मैच में कोहली दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके

कुछ ऐसा हाल रहा कोहली का

साल 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट को पाकिस्तान के वहाब रियाज ने आउट किया. इसमें वह 9 ही रन बना सके, तो वहीं साल 2015 के संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 1 ही रन बनाकर जॉनसन का शिकार बने, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में एक बार फिर से वह लेफ्टी का शिकार हुए, जब ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें चलता किया. और इस बार भी कोहली एक रन ही बना सके. लेकिन पिछले तीनों विश्व कप और इस बार अंतर यह है कि इस बार सेमीफाइनल में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के साथ प्रवेश कर रहे हैं. और यही करोड़ों फैंस को भरोसा दे रही है कि इस बार यह मिथक टूटेगा ही टूटेगा. 


  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN 1st Test: टॉस में बांग्लादेश ने मारी बाज़ी, आखिर क्यों पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे कप्तान रोहित और शांतो
Ind vs Nz: इस बार यह 'विराट मिथक' कोहली के हाथों नहीं ही बचेगा, साल 2011 से कर रहा पीछा
Who is a better off spinner between Nathan Lyon and Ravichandran Ashwin Saqlain Mushtaq react on it
Next Article
Who is a Better : अश्विन और नाथन लियोन में कौन है बेहतर स्पिनर, सकलैन मुश्ताक ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com