विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

Ind vs Nz: पिछले कई सालों से रोहित की "पावर" की हवा निकाल रहे टिम साऊदी, इतना खराब रहा है हाल

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: रोहित ने 29 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छ्क्कों से दिल खुश करने वाले 47 रन बनाए. और जब लग रहा था कि भारतीय कप्तान एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तभी टिम साऊदी ने पावर-प्ले में रोहित की पारी में पलीता लगा दिया 

Ind vs Nz: पिछले कई सालों से रोहित की "पावर" की हवा निकाल रहे टिम साऊदी, इतना खराब रहा है हाल
India vs New Zealand, 1st Semi-Final: रोहित कीवी पेसर के आगे शुरुआती दस ओवरों में खासे जूझते रहे हैं
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि न्यूजीलैंड के कुछ पेसर भारतीय बल्लेबाजों के पीछे हाथ धोकर पीछे पड़े हैं. ट्रेंट बोल्ट मानो सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) के पीछे लगे हैं, तो कुछ ऐसा ही लंबू पेसर टीम साऊदी के बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कहा जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर रोहित ने टीम इंडिया को आतिशी शुरुआत देते हुए. रोहित ने 29 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छ्क्कों से दिल खुश करने वाले 47 रन बनाए. और जब लग रहा था कि भारतीय कप्तान एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तभी टिम साऊदी ने पावर-प्ले में रोहित की पारी में पलीता लगा दिया 

साउदी ने ऐसे बिगाड़ा पावर-प्ले में हाल

दोनों ही दिग्गजों की पावर-प्ले में कई  सालों से लड़ाई चल रही है. लेकिन साऊदी की काट रोहित शर्मा नहीं कर पा रहे हैं. वनडे में बात करें, तो पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवरों) में टिम साऊदी के खिलाफ 135 गेंद खेलीं. और इस दौरान रोहित केवल 89 रन ही बना सके. साऊदी ने इस दौरान रोहित को 5 बार आउट किया. नतीजा यह रहा कि शुरुआती दस ओवरों में रोहित का साऊदी के खिलाफ औसत सिर्फ 17.8 का होकर रह गया, जबकि स्ट्रा. रेट 65.9 का रहा. 

अभी तक इतने रन बना चुके हैं भारतीय कप्तान

रोहित टीम साऊदी के खिलाफ भले ही पावर-प्ले में बुझ गए हों, लेकिन बाकी दौरान उन्होंने बॉलरों की जमकर बखिया उधेड़ी है. उनके अब तक के रन और औसत साफ-साफ बोल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक रोहित दस मैचों की इतनी ही पारियों में 55.00 के औसत से 550 रन बना चुके हैं और इस स्टेज तक वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com