
जारी 2023 World Cup में सेमीफाइनल पंक्ति तैयार हो चुकी है. पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यजीलैंड (India vs New Zealand Semifinal) आमने-सामने होंगे, तो ठीक अगले दीन वीरवार को ईडेन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) एक-दूसरे के खिलाफ खम ठोकेंगे. भारत अभी तक अपने सभी आठ मैच जीतकर प्वांट्स टेबल में टॉप पर है, तो 9 मैचों में पांच में जीत दर्ज कर दस अंकों के साथ कीवी टीम चौथे नंबर पर है.
बहरहाल, ऐसी भी संभावना बन रही हैं कि सेमीफाइनल में बारिश भी हो सकती है. और ये संभावना मुंबई और कोलकाता दोनों के लिए ही है. बहरहाल, अच्छी बात यह है कि बारिश होने की सूरत में सेमीफाइनल की सुरक्षा के लिए रिजर्व-डे है. लेकिन सवाल यह है कि रिजर्व-डे के दिन परिणाम हासिल करने के लिए अगर बारिश के कारण न्यूनतम ओवरों का खेल नहीं होता है, तो क्या होगा. तो बता दें कि इस सूरत में होगा यह कि जो भी टीम लीग राउंड में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर होगी, वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
इस नियम के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. और कुछ ऐसा ही फायदा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल में प्रोटीज को मिलेगा, जो कि नंबर दो पर है. लीग चरण के बाद दक्षिण अफ्रीका 9 मैचों में 7 जीत, 2 हार से 14 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं