विज्ञापन

Ind vs Nz final: 'जडेजा और विलियमसन की टक्कर तय करेगी फाइनल का फैसला', अश्विन की भविष्यवाणी, गिनवा दीं कई वजह

India vs New Zealand Final: लिविंग लीजेंड का दर्ज पा चुके अश्विन ने इसे सबसे आकर्षक टक्कर बताने के पीछे कई कारण गिनवाए हैं

Ind vs Nz final: 'जडेजा और विलियमसन की टक्कर तय करेगी फाइनल का फैसला', अश्विन की भविष्यवाणी, गिनवा दीं कई वजह
नई दिल्ली:

रविवार छुट्टी का दिन है, लेकिन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz Fianl) के बीच खेले जाने वाले फाइनल को लेकर माहौल बन गया है. फैंस ने अपने-अपने तरीके से फाइनल का लुत्फ उठाने की तैयारी कर ली है. बयानबाजी और रायशुमारी एकदम चरम पर है. इसी कड़ी में अभी से ही लीजेंड का दर्जा पा चुके ऑफी रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin on Final) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि रवींद्र जडेजा और केन विलियमसन की टक्कर खिताबी जंग का फैसला कर सकता है. 

यह मुकाबला सबसे आकर्षक 

अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर आप क्रिकेट विशेषज्ञ हैं, तो मुझे लगता है कि केन विलियमसन और रवींद्र जडेजा का मुकाबला सबसे ज्यादा आकर्षक होने जा रहा है.जडेजा का सामना करते समय जडेजा लेग स्टंप की ओर चले जाते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वह उन्हें परेशान कर रहे हैं. कभी-कभी वह कदमों का इस्तेमाल कर बाहर आते हैं और गेंदबाज के सिर या एक्स्ट्रा-कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हैं", उन्होंने कहा, 'वह बैकफुट पर कट शॉट भी खेलने की कोशिश करते हैं. यह चूहे-बिल्ली के खेल जैसा है. विलियमसन हमेशा ही जडेजा के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर होना चाहते हैं. दूसरी तरफ जड्डू भी अपनी लंबाई और गेंदों की गति के साथ खेलते हैं.'

लीजेंड बॉलर ने कहा, 'यह मुकाबला मैच का परिणाम तय कर सकता है. विलियमसन और जडेजा के बीच यह बहुत ही शानदार मुकाबला है. विलियमसन ने वरुण और कुलदीप के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. हां यह सही है कि अक्षर ने उन्हें चलता किया, लेकिन यह जडेजा ही थे, जिन्होंने पूर्व कप्तान को सबसे ज्यादा परेशान किया.'

केन विलियमसन काफी चालाक

अश्विन बोले, 'विलियसन के खिलाफ जडेजा को फायदा यह है कि वह उनके खिलाफ कभी भी धीमी गेंदबाजी नहीं करते. सात ही, वह गेंद को टर्न भी कराते हैं. ऐसा उनकी शानदार रिलीज, हाई रिलीज प्वांट और गेंद के पीछे जड्डू के अथक प्रयास के कारण है.' हाल ही में संन्यास लेने वाले अश्विन बोले, 'लेकिन केन काफी चालाक है. वह अपने ऑफ स्ंटप के बारे में जानते हैं. वह जड्डू को स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित करते हैं. और फिर कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हैं. पिछले मैच में भी जडेजा के खिलाफ विलियमसन ने यही रणनीति अपनाई'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: