विज्ञापन

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या होगी, केएल राहुल ने बता दिया

KL Rahul on India Predicted Playing 11 vs New Zealand: केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या होगी, केएल राहुल ने बता दिया
India vs New Zealand, Champions trophy, KL Rahul

India Predicted Playing 11 vs New Zealand:  विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को नहीं लगता कि चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल (Champions Trophy 2025) में जगह बना लेने के बावजूद भारत विजयी टीम संयोजन में कोई छेड़छाड़ करेगा . बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है जबकि उसे न्यूजीलैंड से रविवार को आखिरी ग्रुप मैच खेलना है. भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. यह पूछने पर कि क्या टीम अब अपने प्रदर्शन से खुश है, राहुल ने कहा कि उन्होंने इस तरह से नहीं सोचा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ इन बातों का उस समय असर पड़ा था. 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिये सुखद समय नहीं था..हमने उससे सीखा है और पिछले दो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है.''

राहुल ने कहा ,‘‘ हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि अतीत में क्या हुआ या क्या अच्छा है और क्या बुरा, हम वर्तमान में जी रहे हैं. टीम में हर कोई इत्मीनान से है और संतुलित है, हर कोई अगले मैच के बारे में सोच रहा है, सेमीफाइनल के बारे में नहीं. हम मैच दर मैच सोच रहे हैं . '' तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं, क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है. यह पूछने पर राहुल ने कहा ,‘‘ मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा. मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं. '

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सेमीफाइनल से पहले एक ही दिन का ब्रेक मिला है. अभी छह दिन का ब्रेक है और हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले.  यह मेरा विचार है लेकिन पता नहीं. कल शायद कुछ और हो..उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड टीम को कभी हलके में नहीं लिया जा सकता जिसने हाल ही में भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया है , इससे पहले टी20 विश्व कप 2021 में भी हराया था. राहुल ने कहा ,‘‘ यह मेरी पहली चैम्पियंस ट्रॉफी है और मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत जल्दी होता है, यह विश्व कप की तरह नहीं है कि धीमी शुरूआत करने पर भी वापसी का मौका है, इसमें शुरू ही से अच्छा खेलना होता है. किसी मैच को आसान या किसी टीम को कमतर नहीं कहा जा सकता. न्यूजीलैंड हमेशा से बेहद मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम रही है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: