भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन तक भारतीय गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था, तो सीरीज का दूसरा मुकाबला 113 रनों से जीता था. भारतीय टीम 12 साल बाद घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी थी. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश क्लीन स्वीप से बचने की है. जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की कोशिश स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भारतीय टीम को हराकर इतिहास रचे. वहीं मुंबई में हो रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और डेरिल मिशेल ने मिलकर वो कारनामा किया है, जो बीते दो दशक से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में नहीं कर पाए थे.
विल यंग और डेरेल मिशेल भारत में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए यह कारनामा 2003 में अहमदाबाद में नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन ने किया था. विल यंग और डेरेल मिशेल ने पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 151 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी की. इस दौरान डेरेल मिशेल ने 69 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया तो विल यंग ने 82 गेंदों में 41 रनों का योदगान दिया.
इसके बाद इन दोनों ने दूसरी पारी में चौथे विकेट के लिए 83 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की थी. इस दौरान डेरेल मिशेल ने 44 गेंदों में 21 रन बनाए थे, तो विल यंग ने 39 गेंदों में 23 रन बनाए. यह भी मजेदार बात है कि इससे पहले दोनों के बीच शुरूआती दोनों टेस्ट में कोई साझेदारी नहीं हुई थी.
बता दें, पुणे टेस्ट में डेरेल मिशेल ने 18, 18 रनों की पारी खेली थी, जबकि विल यंग ने 18, 23 रनों की पारी खेली थी. जबकि बेंगलुरु में हुए सीरीज के पहले मैच में विल यंग ने 33 और नाबाद 48 रन बनाए थे, जबकि डेरेल मिशेल ने 18 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी..." ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर नीलामी में होगी पैसी की बरसात
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "अभी दोनों टीमों का..." भारतीय बल्लेबाजी के लड़खड़ाने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं