कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन (Day 2) भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वह हासिल किया, जो हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन सच किसी-किसी का ही हो पाता है. अय्यर पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ 16वें और कानुपर में यह कारनामा करने वाले गुडप्पा विश्वनाथ के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए, लेकिन यह शतक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer makes 100 in debut Test) के लिए और भी बहुत कुछ लेकर आया. मतलब करियर के पहले ही टेस्ट में शतक बनाने के अलावा भी श्रेयस अय्यर ने बहुत कुछ हासिल किया.
Good luck Shreyas lyer who will make his test debut at Kanpur against NewZealand #IndVsNZ #IPL2022 #ShreyasIyer
— DEBARATI (@DebAnu2002) November 24, 2021
How It's started How It's going pic.twitter.com/kOWe7lw4Hp
सिर्फ 13वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज
जहां अय्यर भारत के ऐसे 16वें ऐसे बल्लेबाज रहे, तो वह 13वें ऐसे भारतीय भी रहे, जिन्होंने करियर की पहली ही पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा 10वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपनी धरती पर यह कारनामा किया. गुडप्पा विश्वनाथ के बाद कानुपर के ग्रीनपार्क में पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.
मुंबई बल्लेबाजों की हैट्रिक
इसे संयोग कहिए या कुछ और की भारत के पिछले जिन तीन बल्लेबाजों ने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा है, वे तीनों मुंबई से ही आते हैं. श्रेयस अय्यर से पहले यह कारनामा रोहित और पृथ्वी शॉ ने किया था. तीनों ही मुंबई के लिए खेलते हैं. कारनामे के साथ ही श्रेयस अय्यर मुंबई के स्पेशल बल्लेबाज बन गए.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं