इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल

ENG vs IND: सोशल मीडिया पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन ( Michael Vaughan) एक दूसरे के लिए मीम्स (Memes) और जोक्स (Jokes) शेयर कर मजाक उड़ाते रहते हैं

इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल

वसीम जाफऱ से ट्विटर के माध्यम से फिर से भिड़े माइकल वॉन

ENG vs IND: सोशल मीडिया पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन ( Michael Vaughan) एक दूसरे के लिए मीम्स (Memes) और जोक्स (Jokes) शेयर कर मजाक उड़ाते रहते हैं. दोनों के बीच ट्विटर वॉर की खबर लगातार आते रहती है. अब जब भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर इंग्लैंड में हैं तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने फिर से ट्विटर वॉर शुरू कर दिया है. दरअसल जाफऱ ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसपर माइकल वॉन ने रिएक्ट कर टांग खिंचाई करने की कोशिश की.

हुआ ये कि जाफर ने लॉर्ड्स के मैदान से अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'होम ऑफ क्रिकेट में सूरज चमक रहा है और मौसम सुहाना है.' जाफर के इस तस्वीर पर वॉन ने व्यंग करते हुए लिखा, 'वसीम क्या आप यहां मेरे पहले टेस्ट विकेट के 20 साल पूरे होने पर आए हैं?.' बता दें कि साल 2002 में इसी मैदान पर वॉन ने जाफर को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया था. ऐसे में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जाफर के लिए ऐसा कमेंट कर उनकी टांग खिंचाई करनी की कोशिश की. 

लेकिन भारतीय पूर्व दिग्गज जाफर ने अपने ही अंदाज में रिप्लाई कर महफिल लूट ली. जाफर ने एक और तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'माइकल यहां मैं इसके 15 साल पूरी होने पर आया हूं.' दरअसल जो तस्वीर जाफऱ ने शेयर की है वह साल 2007 की है जब भारत ने इंग्लैंड के दौरे पर आकर टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता पाई थी. उस यादगार दौरे पर जाफर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में कुल 185 रन बनाए थे.


इस दौरे पर भारत 1-0 से सीरीज जीतने में सफल रहा था. उसी सीरीज को याद दिलाते हुए जाफऱ ने माइकल वॉन को जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है. क्योंकि फिर वॉन ने कोई ट्वीट इसपर अबतक नहीं किया है.  बता दें कि भारत औऱ इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम में 1 जुलाई को खेला जाएगा. 

* अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* इंग्लैंड का नया 'मिस्ट्री लेग स्पिनर', 17 साल के रेहान की 'गुगली' पर खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
* कार्लोस ब्रेथवेट ने खोया आपा, बल्लेबाज को दे मारी गेंद, अंपायर ने तुरंत सुना दी सजा- Video

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com