![IND vs ENG: "रोहित ने जिस तरह से..." जोस बटलर ने भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान IND vs ENG: "रोहित ने जिस तरह से..." जोस बटलर ने भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9aif4o44_jos-buttler-pti_625x300_10_February_25.jpeg?downsize=773:435)
Jos Buttler on Rohit Sharma: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान की दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेली गई शतकीय पारी से दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा होगा. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन बनाए जिससे भारत ने यह मैच चार विकेट से जीत कर तीन मैच की सीरीज में 2–0 से अजेय बढ़त हासिल की.
बटलर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,"यह हम सबके लिए शायद अच्छा सबक है कि जब रोहित जैसा खिलाड़ी दबाव में आ सकता है तो हमें खुद के प्रति थोड़ा अधिक सहज हो जाना चाहिए." उन्होंने कहा,"वह महान खिलाड़ी है जो लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तथा शीर्ष खिलाड़ी अमूमन अच्छा खेल दिखाते हैं और उन्होंने आज यही किया."
बटलर ने कहा,"जब भी आप दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हो और वह इस तरह की पारी खेलते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि इससे दोनों टीम के खिलाड़ियों को सीख मिलती है. उन्होंने शानदार पारी खेली और दिखाया कि दबाव में किस तरह से अच्छा खेल दिखाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया जाता है."
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा,"रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उन्होंने हमें सीख दी कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं उसका सही तरीका यह है." उन्होंने कहा कि भले ही उनकी टीम अपना संपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन इसके बावजूद उनके लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे.
बटलर ने कहा,"इस मैच में हमारे लिए भी कुछ सकारात्मक पहलू रहे. हमने अच्छी शुरुआत की थी. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन लगता है कि हमने बल्लेबाजी में अपना संपूर्ण प्रदर्शन नहीं किया. श्रेय रोहित को जाता है उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी पारी खेली. उन्होंने वनडे में कुछ मानदंड स्थापित किए हैं और फिर से एक शानदार पारी खेली."
बता दें, कटक में हुए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट की 69 और बेन डकेट की 65 पारियों के दम पर 304 रन बनाए.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 44.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए और सीरीज अपने नाम की. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्कों के दम पर 119 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 60 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रोहित शर्मा का नाम, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक ठोक राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं