विज्ञापन
Story ProgressBack

Ind vs Ban: "ये इस तरह के हालात हैं..." बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने जतायी यह चिंता

Vikram Rathore: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर का यह बयान काफी कुछ समझाने के लिए काफी है

Read Time: 2 mins
Ind vs Ban: "ये इस तरह के हालात हैं..." बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने जतायी यह चिंता
India vs Bangladesh: भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर
नई दिल्ली:

Indian Batting coach Expresses concern before the match: टीम इंडिया जारी टी20  विश्व कप (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड (Suepr-8 round) में बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) के खिलाफ बहुत ही अहम मुकाबला खेलने रही है  क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि यह जीत भारत को  सेमीफाइनल का टिकट दिला दे क्योंकि अगर ग्रुप के बाकी परिणाम एक तय हिसाब से निकले, तो सेमीफाइनल के टिकट के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का इंतजार नहीं करना होगा. बहरहाल, इस मैच से पहले भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikran Rathore) ने खास पहलू को लेकर चिंता जताई है. राठौर ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा था कि एंटिगा के सर विव रिचर्ड्स मैदान पर होने वाले मैदान की पिच स्पिनरों की मदद कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Ban: "भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ..." यह लारा ने क्या कह दिया, दिग्गज ने मैच से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

उन्होंने का कि इस तरह के हालात में बांग्लादेश खिलाड़ी अच्छे हैं. और इसमें दो राय नहीं कि हालात बांग्लादेशी खिलाड़ियों के ज्यादा अनुकूल हैं. राठौर ने टी20 फॉर्मेंट में हर टीम को मुश्किल बताते हुए कहा कि बांग्लादेश एक अच्छी टीम है. उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और इस तरह के हालात में बढ़िया साबित हो सकते हैं.

भारतीय बैटिंग कोच बोले कि बतौर टीम यहां के हालात बांग्लादेश को थोड़ा ज्यादा भाते हैं. मुझे लगता है कि अब जबकि यहां की पिच में स्पिनरों के लिए मदद है और उनके पास स्पिनर हैं भी. लेकिन मेरा यह भी मानना है कि इस फॉर्मेट में हर टीम अपने आप में मजबूत टीम है. राठौर ने सर विव रिचर्ड्स ने बैटिंग पिच की उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम पहले ही सबसे खराब हालात में खेल चुके हैं. न्यूयार्क के बारे में कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. लेकिन उसके बाद तो केवल अच्छा ही महसूस हो रहा है. आज भी मैंने अच्छा महसूस किया और मैं पिच के बल्लेबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद कर रहा हूं. मेरा मतलब यह है कि एंटिगा की पिच न्यूयार्क जितनी चुनौतीपूर्ण नहीं होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कोई पत्नीं की बाहों में तो कोई मैदान में, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों का दर्द देख हर कोई रोया, See Pic
Ind vs Ban: "ये इस तरह के हालात हैं..." बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने जतायी यह चिंता
Sachin Tendulkar yuvraj singh virender sehwag congrats Afghanistan team beat bangladesh in super-8 clash qualify for t20 wc 2024 semifinal
Next Article
AFG vs BAN: सचिन, युवराज समेत विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर ऐसे बांधे तारीफों के पुल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;